शिकागो : अमेरिका (America) में शिकागो (Chicago) के साउथ साइड इलाके के एक घर में बहस के बाद गोलीबारी हुई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना मंगलवार तड़के करीब 5:42 बजे हुई. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को पीड़ितों के बारे में थोड़ी जानकारी मिली है. माना जा रहा है कि इनमें से कोई भी नाबालिग नहीं था. घटना में मारे गए लोगों की पहचान तत्काल उजागर नहीं की गई है.
पढ़ें : अमेरिका : दुकान में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
पुलिस के मुताबिक, चार घायलों में से 25 वर्षीय युवक और एक अन्य व्यक्ति के सिर में पीछे से गोली मारी गई है. इनकी हालत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, जबकि 23 वर्षीय युवती और एक अन्य महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
(पीटीआई-भाषा)