ETV Bharat / international

शिकागो में जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 8 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:59 PM IST

शिकागो में कार सवार लोगों ने एक बस में सवार लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, इस हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना बुधवार देर रात को हुई, जब लिंकन पार्क में एक बस में लोगों का एक समूह जश्न मना रहा था.

अंधाधुंध गोलीबारी
अंधाधुंध गोलीबारी

शिकागो : अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में एकाएक हुए हमले (sudden attack) ने शहर में दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी कार ( SUV car) में सवार कुछ लोगों ने बस में जश्न मना रहे लोगों के एक समूह (group of people celebrating in the bus) पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना (firing incident) बुधवार देर रात को हुई, जब लिंकन पार्क में एक बस में लोगों का एक समूह जश्न मना रहा था.

पढ़ें- दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शिकागो समेत पूरे अमेरिका में बंदूक के कारण होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि शिकागो और चार अन्य शहरों में बंदूकों की तस्करी भी बढ़ गयी है.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(एपी)

शिकागो : अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में एकाएक हुए हमले (sudden attack) ने शहर में दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी कार ( SUV car) में सवार कुछ लोगों ने बस में जश्न मना रहे लोगों के एक समूह (group of people celebrating in the bus) पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना (firing incident) बुधवार देर रात को हुई, जब लिंकन पार्क में एक बस में लोगों का एक समूह जश्न मना रहा था.

पढ़ें- दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शिकागो समेत पूरे अमेरिका में बंदूक के कारण होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि शिकागो और चार अन्य शहरों में बंदूकों की तस्करी भी बढ़ गयी है.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(एपी)

Last Updated : Jul 22, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.