हॉलिस्टर: मध्य कैलिफोर्निया में 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया है कि मंगलवार दोपहर 12:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दरअसल इस भूकंप का केंद्र हॉलिस्टर के दक्षिण-पूर्व की ओर लगभग 16 मील (25 किलोमीटर) दूर और छह मील (9.6 किलोमीटर) गहराई में था.
हॉलिस्टर का भूकंप के कारण प्रभावित हुआ क्षेत्र पर्वतीय है और इसके पश्चिम में कृषि-क्षेत्र हैं.
बता दें, सैन फ्रांसिस्को के घाटी क्षेत्र में भी सोमवार देर शाम 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र प्लीजेट हिल और ओकलैंड का उत्तर पश्चिमी इलाका था लेकिन आसपास के क्षेत्रों ही इससे प्रभावित रहे.
इसे भी पढे़ं- कैलिफोर्निया में नौका में लगी भीषण आग, 34 लोग लापता
गौरतलब है कि 67,000 से ज्यादा लोगों ने अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के वेबपेज पर भूकंप की पुष्टि की है.