ETV Bharat / international

किताब के प्रचार के लिए भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात करेंगे ट्रंप जूनियर

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की नवंबर की शुरुआत में आई 'ट्रिगर्ड' नाम की किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शुमार है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर अपनी किताब का प्रचार करने के लिए अगले साल कई शहरों में जाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात करेंगे. ट्रंप जूनियर सितंबर में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपने पिता को मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी प्रभावित हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 4:06 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी किताब का प्रचार करने के लिए अगले साल कई शहरों में जाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात करेंगे.

बीते नवंबर की शुरुआत में आई 'ट्रिगर्ड' नाम की यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शुमार है.

आयोजकों ने कहा कि ट्रंप जूनियर सितंबर में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपने पिता को मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी प्रभावित हैं और किताब का प्रचार करने की यह यात्रा उस साल में शुरू हो रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं.

अभी इस यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन वैश्विक रियल एस्टेट निवेशों और शैक्षिक संस्थान अल मैसन पर न्यूयॉर्क स्थित सलाहकार ने बताया कि अगले कई महीनों में उनकी योजना ऐसे लगभग सभी प्रमुख शहरों और राज्यों में जाने की है, जहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की आबादी अच्छी-खासी है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्वीकार किया नैंसी का निमंत्रण, स्टेट ऑफ द यूनियन को करेंगे संबोधित

इन प्रमुख शहरों में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, लॉस एंजलिस, सिलिकॉन वैली, अटलांटा, सिएटल और टैम्पा, मियामी शामिल हैं.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी किताब का प्रचार करने के लिए अगले साल कई शहरों में जाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात करेंगे.

बीते नवंबर की शुरुआत में आई 'ट्रिगर्ड' नाम की यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शुमार है.

आयोजकों ने कहा कि ट्रंप जूनियर सितंबर में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपने पिता को मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी प्रभावित हैं और किताब का प्रचार करने की यह यात्रा उस साल में शुरू हो रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं.

अभी इस यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन वैश्विक रियल एस्टेट निवेशों और शैक्षिक संस्थान अल मैसन पर न्यूयॉर्क स्थित सलाहकार ने बताया कि अगले कई महीनों में उनकी योजना ऐसे लगभग सभी प्रमुख शहरों और राज्यों में जाने की है, जहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की आबादी अच्छी-खासी है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्वीकार किया नैंसी का निमंत्रण, स्टेट ऑफ द यूनियन को करेंगे संबोधित

इन प्रमुख शहरों में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, लॉस एंजलिस, सिलिकॉन वैली, अटलांटा, सिएटल और टैम्पा, मियामी शामिल हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES6
US-TRUMP-JR
Donald Trump Jr to embark on book tour to engage with Indian-Americans
By Lalit K Jha
         Washington, Dec 22 (PTI) Donald Trump Jr, the eldest son of US President Donald Trump, and television star Kimberly Guilfoyle are planning to embark on a multi-city book tour to engage with the Indian-American community across the country next year, the national organisers said Sunday.
         The book "Triggered" that hit the book stores early November is on the charts of the New York Times best sellers.
         The organisers said that Trump Jr is greatly impressed by the electric reception that his father received at the 'HowdyModi' event in Houston in September and the book tour is being planned to build upon that in an election year.
         While details of "Triggered" book tour for Indian-Americans are still being finalised, New York-based advisor on global real estate investments and education institutions Al Mason, the brain behind the outreach to Indian-Americans, said that over the next several months they are planning to visit almost all the major cities and states having significant Indian-American population.
         Prominent among them being New York, Chicago, Houston, Dallas, Los Angeles, Silicon Valley, Atlanta, Seattle and Tampa, Miami.
         "All these events are being organised in association with prominent Indian-American community leaders and organisations," said Mason, who is said to be the brain behind the outreach to the Indian-American community via the book-tour. Trump Jr had recently held a book event exclusively for Indian-Americans.
         "Trump Jr's today is a house hold name, followed and loved by millions every minute is spent fighting like a 'true gladiator' in the nation's toughest political arena, defending and championing his father President Trump's success, agenda and vision for America," Mason said.
         "They (Trump Jr and Guilfoyle) are my friends, and they genuinely respect and love the Indian-American community. I am in it only to keep building and cementing stronger ties between the US and India," Mason said in response to a question.
         The eldest son of the president like his father has a great affection with the Indian-American community, he said.
         Notably ahead of the 2016 presidential elections, members of the Trump family, including Trump Jr, Eric Trump, Ivanka Trump and Lara Trump actively engaged with the Indian-American community by visiting temples and holding meetings with them.
         It was perhaps for the first time that family members of a presidential nominee visited temples and community events ahead of the elections. Also, Trump became the first presidential candidate to hold a separate rally for Indian-Americans.
         Addressing several thousand Indian-Americans at a New Jersey election rally in mid-October 2016, Trump had pledged that, if elected, he would be the best friend of India and Indian-Americans in the White House.
         Late this week, Trump, in a rare exception, met India's Defence Minister Rajnath Singh and External Affairs Minister S Jaishankar, in his Oval Office. The meeting, that too on an impeachment day, lasted for over 30 minutes. PTI LKJ
CPS
12220820
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.