ओरलैंडो : धरती पर सबसे जादुई जगह के रूप में पहचान रखने वाले डिज्नी वर्ल्ड को लगभग चार महीने के बाद फिर से खोल दिया गया है.
डिज्नी वर्ल्ड घूमने जाने वालों को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. डिज्नी वर्ल्ड के मैजिक किंगडम और एनिमल किंगडम भी शनिवार से खुल गए हैं, जबकि एप्कॉट और हॉलीवुड स्टूडियो उसके चार दिन बाद खुलेंगे.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डिज्नी के सभी ऑरलैंडो पार्कों को मार्च के मध्य में बंद कर दिया गया था. यूनिवर्सल ऑरलैंडो और सीवर्ल्ड ऑरलैंडो भी इसी के आसपास बंद कर दिए गए थे, लेकिन वायरस से बचने के लिए बनाए गए नियमों के बाद कुछ सप्ताह पहले इन्हें खोल दिया गया था.
पढ़े : दोबारा खोला गया शंघाई डिज्नीलैंड, फिर दिखी पर्यटकों की रौनक
डिज्नी वर्ल्ड घूमने आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी नियम का पालन करना होगा. कर्मचारी प्रवेश से पहले आगंतुकों के तापमान की जांच करेंगे.