न्यूयॉर्क : अमेरिकी राज्य टेक्सास में कोरोना वायरस महामारी से निबटने के मद्देनजर यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने डिजास्टर डिक्लेरेशन (आपदा घोषणा) को 30 दिन के लिए बढ़ा दिया है.
समाचार एजेंसी ने एबॉट के हवाले से कहा कि डिजास्टर डिक्लेरेशन को विस्तार देने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टेक्सास राज्य में हम हमारे समुदायों की मदद करने के साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए पर्याप्त संसाधन और क्षमता बनाए रख सकें.
उन्होंने आगे कहा कि मैं टेक्सास के सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को धीमा करने के लिए वह सीडीसी और मेरे एग्जीक्यूटिव आदेशों द्वारा तय दिशा-निदेशरें का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग जारी रखें.
टेक्सास में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए 13 मार्च को जारी की गई घोषणा के चलते राज्य को कई संसाधन प्राप्त हुए हैं.
टेक्सास हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के रविवार तक यहां कुल 13,484 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 271 लोगों को महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है.