हैदराबाद/ वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 34 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख 83 हजार 236 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 510,329 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 25,000 के पार चली गई. देश में एक दिन में 2,129 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है.
आज प्राप्त आंकड़ों की मानें तो कोविड-19 के प्रकोप से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 28,529 तक जा पहुंच चुकी है. वहीं संक्रमितों की संख्या 644,089 है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, मंगलवार तक 6,05,000 से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. यह संख्या इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन अन्य देशों से अधिक है.
एक ही दिन में सर्वाधिक 2,129 अमेरिकियों की मौत हुई. इससे पहले 10 अप्रैल को एक ही दिन में 2,074 लोगों की मौत हुई थी. देश में इस बीमारी का केंद्र बने न्यूयॉर्क में अब तक 214,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 11,586 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस संकट से संबंधित ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है-
इटली में मृतकों का आंकड़ा 21,645 पहुंचा
कोविड-19 के संक्रमण से इटली में 21,645 लोगों की मौत हुई. इस महामारी ने स्पेन में 18,812, फ्रांस में 17,167 और ब्रिटेन में 12,868 लोगों की जान ले ली.
जर्मनी लॉकडाउन बढ़ाएगा
जर्मनी तीन मई तक पाबंदियों को बढ़ाएगा, जिसके तहत स्कूल बंद रहेंगे. क्षेत्रीय सरकार के सूत्रों ने चांसलर एंजेला मार्केल से चर्चा से पहले यह जानकारी दी है.
डेनमार्क ने कुछ स्कूल खोले
एक महीने के बाद डेनमार्क में प्राथमिक स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं, लेकिन कक्षाएं देश की करीब आधी नगर पालिकाओं में लगनी शुरू हुई हैं.