कैलिफोर्निया: सैन डिएगो के उत्तर में शुक्रवार की दोपहर एक समुद्र तट पर एक चट्टान गिरने से चार लोग उसकी चपेट में आ गए. जिसकी वजह से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गइ और एक को मामुली चोटें आई हैं.
अधिकारियों का कहना है कि एक दक्षिणी कैलिफोर्निया समुद्र तट चट्टान ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.शहर ने शुक्रवार रात घोषणा की कि दुर्घटना के बाद अस्पतालों में ले जाए गए तीन में से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. एक चौथे व्यक्ति को केवल मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें- चीन में स्वीमिंग पूल में क्लोरीन लीक,38 लोग बीमार
यह हादसा ग्रांडव्यू बीच के पास हुआ.