अटलांटा (अमेरिका) : नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले सांसद जॉन लुइस का निधन हो गया. वह 80 साल के थे. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने शुक्रवार देर रात लुइस के निधन की पुष्टि की और उन्हें 'अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक' बताया.
पेलोसी ने कहा, 'सांसद लुइस जैसा सहकर्मी होना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम उनके निधन से बहुत दु:खी हैं.'
सीनेटर मिच मैकोनल ने भी लुइस के निधन पर शोक जताया.
लुइस ने दिसंबर 2019 में कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा की थी.
लुइस नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने के वाले 'बिग सिक्स' नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं में एक थे. आंदोलन करने वाले समूह का नेतृत्व मार्टिन लूथ किंग जूनियर ने किया था.