वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आने से पहले दोहराया कि उन्हें अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए तालिबान से शांति समझौता होने की उम्मीद नजर आती है.
अमेरिका लंबे समय से तालिबान से बात कर रहा है और ट्रंप ने भी पहले कहा था कि युद्धग्रस्त देश में हिंसा कम करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत में प्रगति हुई है.
ट्रम्प ने ज्वॉइंट बेस एंड्रयूस में मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'हम तालिबान से बातचीत कर रहे हैं. हम काफी समय से उनसे बातचीत कर रहे हैं. हम देखते हैं कि क्या होता है. समझौता होने की उम्मीद है. इसका मौका है.'
पढ़ें : ट्रंप का भारत दौरा : अमेरिका और भारत के बीच लंबित पड़े रक्षा सौदे होंगे पूरे
मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान मामलों के अध्ययन के निदेशक मार्विन जी. वेनबॉम ने भी कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका इस महीने के अंत तक तालिबान के साथ समझौता कर लेगा.
उनके अनुसार अमेरिका शुरुआत में अपने सैनिकों की संख्या घटा कर 5000 करने पर राजी हो सकता है और इसके कुछ समय बाद वह अपने सारे सैनिक वापस बुला सकता है.