ETV Bharat / international

कैपिटल हिल हिंसा मामला : दंगाइयों पर सोशल मीडिया, फोन से चीजें मिटाने का आरोप - दंगाइयों पर सोशल मीडिया

अमेरिका के कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर छह जनवरी को हमला करने वाली हिंसक भीड़ में शामिल अनेक लोगों ने पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों का प्रचार किया. जब उन्हें यह अहसास हुआ कि इससे वे कानूनी मुश्किल में फंस सकते हैं उन्होंने इसके सबूत मिटा दिए. अधिकारियों ने यह बात कही.

Capitol
Capitol
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:36 PM IST

फीनिक्स (अमेरिका) : अदालत के दस्तावेजों का आकलन करने के बाद यह पाया गया कि कम से कम 49 अभियुक्त ऐसे हैं, जिन पर अपराध में लिप्तता वाले फोटो, वीडियो या टेक्स्ट को फोन या सोशल मीडिया अकाउंट से हटाने का प्रयास करने का आरोप है. जो इसके सबूत हैं कि संसद भवन पर हमला करने वाली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक भीड़ का वे हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें-टेस्ला ने दूसरी तिमाही में दो लाख से अधिक वाहन वितरित किए

विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया खातों को छिपाने का प्रयास इस बात को दिखाता है कि जब आरोपियों को पता चला कि परेशानी बढ़ सकती है तो वे सबूतों से छेड़छाड़ के लिए बेकरार होने लगे. हिंसक हमले में उपद्रवियों की भूमिका को छिपाने की उनकी कोशिश अब अदालत में फिर उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

फीनिक्स (अमेरिका) : अदालत के दस्तावेजों का आकलन करने के बाद यह पाया गया कि कम से कम 49 अभियुक्त ऐसे हैं, जिन पर अपराध में लिप्तता वाले फोटो, वीडियो या टेक्स्ट को फोन या सोशल मीडिया अकाउंट से हटाने का प्रयास करने का आरोप है. जो इसके सबूत हैं कि संसद भवन पर हमला करने वाली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक भीड़ का वे हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें-टेस्ला ने दूसरी तिमाही में दो लाख से अधिक वाहन वितरित किए

विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया खातों को छिपाने का प्रयास इस बात को दिखाता है कि जब आरोपियों को पता चला कि परेशानी बढ़ सकती है तो वे सबूतों से छेड़छाड़ के लिए बेकरार होने लगे. हिंसक हमले में उपद्रवियों की भूमिका को छिपाने की उनकी कोशिश अब अदालत में फिर उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.