हैरिसबर्ग: फिलाडेल्फिया के एक चीनी रेस्तरां में तीन व्यक्तियों ने विस्फोटक लगाकर एक एटीएम में धमाका किया लेकिन वह उसमें से पैसा नहीं निकाल पाए.
पुलिस ने बताया कि तीन व्यक्ति उत्तरपश्चिमी फिलाडेल्फिया स्थित गोल्डन चीनी-अमेरिकी रेस्तरां में शुक्रवार रात करीब नौ बजे आए और उन्होंने खाना ऑर्डर किया. पुलिस ने बताया कि उसके बाद उन्होंने किसी प्रकार का विस्फोटक उपकरण लगाया जिससे एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन नकदी वाला बक्सा एटीएम के भीतर ही था जिसे वह निकाल नहीं सके.
पढ़ें :सेना के जवान के लाखों रुपये शेयर बाजार में डूबे, भरपाई के लिए लूटा ATM
इसके बाद तीनों बदमाश भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.