ETV Bharat / international

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की कवरेज से ब्लूमबर्ग न्यूज प्रतिबंधित - ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की कवरेज

ब्लूमबर्ग न्यूज के पत्रकारों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को कवर करने से प्रतिबंधित किया गया है. यह जानकारी ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ने दी है. उन्होंने ब्लूमबर्ग पर 'पक्षपात' करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Trump campaign bars Bloomberg News
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:11 PM IST

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ने सोमवार को कहा कि वह ट्रंप के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को कवर करने से ब्लूमबर्ग न्यूज के पत्रकारों को प्रतिबंधित कर रहे हैं.

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने ब्लूमबर्ग न्यूज पर 'पक्षपात' करने का आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग मीडिया समूह राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार माइकल ब्लूमबर्ग का है.

ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ब्रैड पार्सकेल ने बताया कि यह फैसला तब किया गया, जब ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि वह कम्पनी के बॉस या उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों की जांच नहीं करेगा.

पार्सकेल ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार अभियान में शामिल होने की वजह से हमें पक्षपात रिपोर्टिंग देखने की आदत है, लेकिन ज्यादातर समाचार संगठन अपने पूर्वाग्रहों की घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं करते हैं.'

पढ़ें - माइकल ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से दावेदारी पेश की

वहीं ब्लूमबर्ग न्यूज के मुख्य संपादक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना पूर्वाग्रहों के उन्होंने ट्रंप के 2015 के चुनाव प्रचार अभियान को कवर किया था और प्रतिबंध के बाद भी वह अभियान को कवर करेंगे.

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ने सोमवार को कहा कि वह ट्रंप के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को कवर करने से ब्लूमबर्ग न्यूज के पत्रकारों को प्रतिबंधित कर रहे हैं.

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने ब्लूमबर्ग न्यूज पर 'पक्षपात' करने का आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग मीडिया समूह राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार माइकल ब्लूमबर्ग का है.

ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ब्रैड पार्सकेल ने बताया कि यह फैसला तब किया गया, जब ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि वह कम्पनी के बॉस या उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों की जांच नहीं करेगा.

पार्सकेल ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार अभियान में शामिल होने की वजह से हमें पक्षपात रिपोर्टिंग देखने की आदत है, लेकिन ज्यादातर समाचार संगठन अपने पूर्वाग्रहों की घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं करते हैं.'

पढ़ें - माइकल ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से दावेदारी पेश की

वहीं ब्लूमबर्ग न्यूज के मुख्य संपादक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना पूर्वाग्रहों के उन्होंने ट्रंप के 2015 के चुनाव प्रचार अभियान को कवर किया था और प्रतिबंध के बाद भी वह अभियान को कवर करेंगे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES13
TRUMP-BLOOMBERG-NEWS
Trump campaign bars Bloomberg News, alleging 'bias'
         Washington, Dec 3 (AFP) President Donald Trump's campaign said Monday it was banning journalists from Bloomberg News from its electoral events, claiming "bias" by the media group owned by presidential rival Michael Bloomberg.
         Brad Parscale, the Trump 2020 campaign manager, said the decision was made after Bloomberg News announced it would not investigate the company boss or his Democrat competitors.
         "As President Trump's campaign, we are accustomed to unfair reporting practices, but most news organizations don't announce their biases so publicly," Parscale said in a statement.
         The Trump campaign will no longer credential representatives of Bloomberg News for rallies or other campaign events, and will decide "whether to engage with individual reporters or answer inquiries from Bloomberg News on a case-by-case basis," Parscale added.
         Bloomberg News editor-in-chief John Micklethwait said in response: "The accusation of bias couldn't be further from the truth. We have covered Donald Trump fairly and in an unbiased way since he became a candidate in 2015 and will continue to do so despite the restrictions imposed by the Trump campaign." Trump took to Twitter to blast "Mini Mike" Bloomberg for the news organization's coverage decision.
         "Mini Mike Bloomberg has instructed his third rate news organization not to investigate him or any Democrat, but to go after President Trump, only," the president wrote.
         "The Failing New York Times thinks that is OK, because their hatred & bias is so great they can't even see straight. It's not OK!" he added in a swipe at the newspaper after its executive editor condemned the Trump campaign's decision.
         Michael Bloomberg's decision to seek the Democratic presidential nomination prompted the news agency, one of the world's biggest, to spell out guidelines last week on how it would handle any conflicts of interest.
         The media group said it would not investigate Bloomberg's family or foundations, nor his Democratic rivals, but would publish or summarize investigative pieces on all Democratic candidates.
         "There is no point in trying to claim that covering this presidential campaign will be easy," Micklethwait said in a memo to staff last week, citing the company's policy of not writing about itself or direct competitors.
         Micklethwait said the journalists would cover the campaign's news "in much the same way as we have done before," with the exception that articles will explicitly state that Bloomberg News's owner is a candidate. (AFP)
MRJ
12030847
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.