ETV Bharat / international

ट्रंप का चुनाव नतीजे स्वीकार न करना बेहद गैर जिम्मेदाराना: बाइडेन - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव के परिणामों को स्वीकार ना करना गैर जिम्मेदाराना है. इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गलत संदेश जा रहा है.

बाइडेन
बाइडेन
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:37 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार स्वीकार ना करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बेहद खराब संदेश भेज रहे हैं.

अमेरिका में तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतर प्रमुख मीडिया घराने जो बाइडेन को विजेता घोषित कर चुके हैं. बाइडेन के नाम पर कुछ सप्ताह बाद कई राज्य आधिकारिक मोहर लगाएंगे. हालांकि ट्रंप ने हार स्वीकार करने से मना कर दिया है और कई राज्यों में चुनावी परिणामों के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है.

विलमिंगटन में दोनों पक्षों के गवर्नरों के एक समूह के साथ बैठक में बाइडेन ने कहा, 'लोकतंत्र किस तरह काम करता है, इसको लेकर दुनिया के बाकी हिस्सों में बेहद खराब संदेश जा रहा है. मुझे नहीं पता कि उनका (ट्रंप) मकसद क्या है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद गैर जिम्मेदाराना है.'

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'अब राष्ट्रपति जो कर रहे हैं वह एक और घटना है, जिससे वह इतिहास में अमेरिका के सबसे गैर-जिम्मेदार राष्ट्रपतियों में से एक के रूप में पहचाने जाएंगे.'

बाइडेन ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमने जीत हासिल की है. पर ऐसे इंसान के लिए यह समझना मुश्किल है. मुझे विश्वास है कि उन्हें पता है कि वह न जीते हैं और न जीतने वाले हैं. हम 20 जनवरी को सत्ता संभालेंगे.'

इस बैठक के बाद बाइडेन ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में देश में कोविड-19 से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें- बाइडेन की दो टूक, चीन को नियमों के आधार पर काम करना होगा

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि हर क्षेत्र, इलाका और समुदाय अलग है. इसलिए किसी भी स्थिति में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता.'

बाइडेन ने कहा, 'मैं अर्थव्यवस्था पर नहीं, वायरस पर अंकुश लगाऊंगा.'

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार स्वीकार ना करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बेहद खराब संदेश भेज रहे हैं.

अमेरिका में तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतर प्रमुख मीडिया घराने जो बाइडेन को विजेता घोषित कर चुके हैं. बाइडेन के नाम पर कुछ सप्ताह बाद कई राज्य आधिकारिक मोहर लगाएंगे. हालांकि ट्रंप ने हार स्वीकार करने से मना कर दिया है और कई राज्यों में चुनावी परिणामों के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है.

विलमिंगटन में दोनों पक्षों के गवर्नरों के एक समूह के साथ बैठक में बाइडेन ने कहा, 'लोकतंत्र किस तरह काम करता है, इसको लेकर दुनिया के बाकी हिस्सों में बेहद खराब संदेश जा रहा है. मुझे नहीं पता कि उनका (ट्रंप) मकसद क्या है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद गैर जिम्मेदाराना है.'

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'अब राष्ट्रपति जो कर रहे हैं वह एक और घटना है, जिससे वह इतिहास में अमेरिका के सबसे गैर-जिम्मेदार राष्ट्रपतियों में से एक के रूप में पहचाने जाएंगे.'

बाइडेन ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमने जीत हासिल की है. पर ऐसे इंसान के लिए यह समझना मुश्किल है. मुझे विश्वास है कि उन्हें पता है कि वह न जीते हैं और न जीतने वाले हैं. हम 20 जनवरी को सत्ता संभालेंगे.'

इस बैठक के बाद बाइडेन ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में देश में कोविड-19 से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें- बाइडेन की दो टूक, चीन को नियमों के आधार पर काम करना होगा

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि हर क्षेत्र, इलाका और समुदाय अलग है. इसलिए किसी भी स्थिति में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता.'

बाइडेन ने कहा, 'मैं अर्थव्यवस्था पर नहीं, वायरस पर अंकुश लगाऊंगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.