ETV Bharat / international

बाइडन ने सैन्यकर्मियों से वीडियो कॉल पर बात करके मनाया क्रिसमस का त्योहार - सैन्य कर्मियों को वीडियो कॉल

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में क्रिसमस का अपना पहला त्योहार (Your first Christmas celebration at the White House ) मनाते हुए जो बाइडन (Joe Biden ) ने दुनियाभर में तैनात देश के सैन्य कर्मियों को वीडियो कॉल करके उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Biden celebrates Christmas
बाइडन ने सैन्यकर्मियों से वीडियो कॉल पर बात करके मनाया क्रिसमस का त्योहार
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:17 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में क्रिसमस का अपना पहला त्योहार(Your first Christmas celebration at the White House ) मनाते हुए जो बाइडन (Joe Biden ) ने दुनियाभर में तैनात देश के सैन्य कर्मियों को वीडियो कॉल करके उन्हें शुभकामनाएं दीं और देश के प्रति उनकी सेवा एवं बलिदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की.

बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने शनिवार को वीडियो कॉल के जरिए कतर, रोमानिया, बहरीन एवं अमेरिका में तैनात आर्मी, मरीन कोर्प्स, नेवी, एयर फोर्स, स्पेस फोर्स, कोस्ट गार्ड के सैन्य प्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने सैन्य कर्मियों से कहा, 'आपका कमांडर इन चीफ होने के नाते, मैं आपका अत्यंत धन्यवाद करना चाहता हूं. हम आपकी बहादुरी, आपके बलिदान, न केवल आपके बलिदान, बल्कि आपके परिवार के बलिदान के लिए भी आभारी हैं.'

जो बाइडन और जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में परिवार के साथ अपेक्षाकृत सादे तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया. व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने शुक्रवार रात ईस्ट रूम में डिजिटल माध्यम से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर होली ट्रिनिटी चर्च की प्रार्थना में भाग लिया. उन्होंने बाइडन परिवार की परंपरा के अनुसार अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ रात्रिभोज में पास्ता खाया और वे रातभर उनके साथ रहे.

ये भी पढ़ें- म्यांमार में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट

बाइडन ने क्रिसमस के मौके पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर देशवासियों के 'अपार साहस, उनके चरित्र, हालात के अनुसार ढलने की उनकी क्षमता और संकल्प' की सराहना की. जो बाइडन और जिल बाइडन ने ‘नॉर्थ अमेरिकन ऐरोस्पेस डिफेंस कमांड की सांता ट्रैकिंग’ सेवा के फोन कॉल का जवाब देते हुए बच्चों और उनके माता-पिता से क्रिसमस पर उनकी इच्छाओं को लेकर बात की.
(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में क्रिसमस का अपना पहला त्योहार(Your first Christmas celebration at the White House ) मनाते हुए जो बाइडन (Joe Biden ) ने दुनियाभर में तैनात देश के सैन्य कर्मियों को वीडियो कॉल करके उन्हें शुभकामनाएं दीं और देश के प्रति उनकी सेवा एवं बलिदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की.

बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने शनिवार को वीडियो कॉल के जरिए कतर, रोमानिया, बहरीन एवं अमेरिका में तैनात आर्मी, मरीन कोर्प्स, नेवी, एयर फोर्स, स्पेस फोर्स, कोस्ट गार्ड के सैन्य प्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने सैन्य कर्मियों से कहा, 'आपका कमांडर इन चीफ होने के नाते, मैं आपका अत्यंत धन्यवाद करना चाहता हूं. हम आपकी बहादुरी, आपके बलिदान, न केवल आपके बलिदान, बल्कि आपके परिवार के बलिदान के लिए भी आभारी हैं.'

जो बाइडन और जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में परिवार के साथ अपेक्षाकृत सादे तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया. व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने शुक्रवार रात ईस्ट रूम में डिजिटल माध्यम से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर होली ट्रिनिटी चर्च की प्रार्थना में भाग लिया. उन्होंने बाइडन परिवार की परंपरा के अनुसार अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ रात्रिभोज में पास्ता खाया और वे रातभर उनके साथ रहे.

ये भी पढ़ें- म्यांमार में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट

बाइडन ने क्रिसमस के मौके पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर देशवासियों के 'अपार साहस, उनके चरित्र, हालात के अनुसार ढलने की उनकी क्षमता और संकल्प' की सराहना की. जो बाइडन और जिल बाइडन ने ‘नॉर्थ अमेरिकन ऐरोस्पेस डिफेंस कमांड की सांता ट्रैकिंग’ सेवा के फोन कॉल का जवाब देते हुए बच्चों और उनके माता-पिता से क्रिसमस पर उनकी इच्छाओं को लेकर बात की.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.