ETV Bharat / international

भारतीय-अमेरिकी नीरा को ओएमबी की निदेशक बना सकते हैं बाइडेन - हिलेरी क्लिंटन की करीबी

भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन (50) को ह्वाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' के निदेशक के रूप में जिम्मेदारी मिल सकती है. स्थानीय मीडिया में रविवार को इसकी जानकारी दी गई. नियुक्ति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.

नीरा टंडन
नीरा टंडन
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 3:58 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ह्वाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' के निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नियुक्त कर सकते हैं. इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है. स्थानीय मीडिया में रविवार को यह जानकारी दी गई है.

अगर अमेरिकी सीनेट में भी इस पद के लिए नीरा टंडन (50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह ह्वाइट हाउस में प्रभावशाली 'प्रबंधन और बजट कार्यालय' की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले 'सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के अनुसार, टंडन की संभावित नियुक्ति संभावित वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ काम करने के लिए उदारवादी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाने की बाइडन की योजना का हिस्सा है. कई समाचारों में कहा गया है कि टंडन, येलेन और अन्य की नियुक्ति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.

खर्च कम करने का होगा दबाव

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, नीरा टंडन पर सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने का दबाव होगा, लेकिन वर्तमान आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन की योजना को तैयार करने में वह संभवतः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

पढ़ें- बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला को दी अपनी पत्नी की टीम में अहम जगह

हिलेरी की सहयोगी रही हैं नीरा

खबर के अनुसार, वह अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. नीरा ने ओबामा सरकार में 'अफॉर्डेबल केयर एक्ट' को पारित कराने में मदद की थी.

भारतीय अमेरिकियों के लिए गर्व का दिन

गैर-लाभकारी संगठन 'इंडियास्पोरा' के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, 'नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है. उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी. इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है.'

कई और घोषणाएं होंगी

वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के अुनसार, प्रिंसटन विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्री सेसिलिया राउस को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है. अफ्रीकी-अमेरिकी राउस परिषद की अध्यक्ष बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी, जो अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

बाइडेन की योजना एडेवाले वैली एडेइमो को उप वित्त मंत्री के रूप में नामित करने की भी योजना है. जारेद बर्नस्टीन और हीथर बूसी को उनके आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किए जाने की संभावना है. ये घोषणाएं मंगलवार को होने की संभावना है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ह्वाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' के निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नियुक्त कर सकते हैं. इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है. स्थानीय मीडिया में रविवार को यह जानकारी दी गई है.

अगर अमेरिकी सीनेट में भी इस पद के लिए नीरा टंडन (50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह ह्वाइट हाउस में प्रभावशाली 'प्रबंधन और बजट कार्यालय' की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले 'सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के अनुसार, टंडन की संभावित नियुक्ति संभावित वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ काम करने के लिए उदारवादी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाने की बाइडन की योजना का हिस्सा है. कई समाचारों में कहा गया है कि टंडन, येलेन और अन्य की नियुक्ति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.

खर्च कम करने का होगा दबाव

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, नीरा टंडन पर सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने का दबाव होगा, लेकिन वर्तमान आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन की योजना को तैयार करने में वह संभवतः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

पढ़ें- बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला को दी अपनी पत्नी की टीम में अहम जगह

हिलेरी की सहयोगी रही हैं नीरा

खबर के अनुसार, वह अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. नीरा ने ओबामा सरकार में 'अफॉर्डेबल केयर एक्ट' को पारित कराने में मदद की थी.

भारतीय अमेरिकियों के लिए गर्व का दिन

गैर-लाभकारी संगठन 'इंडियास्पोरा' के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, 'नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है. उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी. इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है.'

कई और घोषणाएं होंगी

वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के अुनसार, प्रिंसटन विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्री सेसिलिया राउस को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है. अफ्रीकी-अमेरिकी राउस परिषद की अध्यक्ष बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी, जो अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

बाइडेन की योजना एडेवाले वैली एडेइमो को उप वित्त मंत्री के रूप में नामित करने की भी योजना है. जारेद बर्नस्टीन और हीथर बूसी को उनके आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किए जाने की संभावना है. ये घोषणाएं मंगलवार को होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.