सैन जोस : अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक गिरजाघर में रविवार रात हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सैन जोस पुलिस और मेयर सैम लिकार्डो ने यह जानकारी दी.
लिकार्डो ने रविवार देर रात ट्वीट किया कि ग्रेस बैपटिस्ट चर्च में धारदार हथियार से किए गए हमले में मारे गए समुदाय के दो लोगों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं.
मेयर ने एक ट्वीट में यह भी बताया था कि संदिग्ध को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन बाद में ट्वीट हटा दिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस स्थिति पर अपना बयान जारी करेगी.
पढ़ें- अमेरिका का ओपन स्काई संधि से अलग होने का एलान
सैन जोस पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि अधिकारी गिरजाघर पहुंचे. विभाग ने मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि कई लोग हमले में घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई की जान को खतरा भी है.
पुलिस ने बताया कि हमले के समय गिरजाघर में कोई प्रार्थना सभा नहीं हो रही थी, लेकिन ठंड के कारण वहां कई लोगों को गिरजाघर लाया गया था.