ETV Bharat / international

ब्राजील की जेल में हुए दंगों में 52 कैदियों की मौत - Altamira prison

उत्तरी ब्राजील के अल्तमिरा जेल में संगठित समूहों के बीच संघर्ष के दौरान कम से कम 52 कैदियों को मार दिया गया. पढ़े पूरी खबर...

ब्राजील की जेल में हुए दंगे
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 1:20 PM IST

अल्तामिरा: दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में सोमवार को जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 57 कैदियों की मौत हो गई. इनमें से 16 कैदियों के सिर को काट दिया गया.

ब्राजील की जेल में हुए दंगों में,52 की मौत

पैरा स्टेट जेल के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों में से 16 के सिर काट दिया गया. राज्य न्यायिक प्रमुख जारबास वास्कोनसेलोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ितों की गिनती को तब बरकरार रखा गया जब अधिकारियों ने सभी हींसा से जुड़े सारी जगहों की खोज नहीं कर ली.

वास्कोन्सलोस ने कहा कि अल्तमिरा जेल में आपराधिक समूहों के बीच लड़ाई सुबह 7 बजे के आसपास हुई, जब नाश्ता परोसा जा रहा था. उन्होंने कहा कि कैदियों ने आग लगा दी जिससे अधिकारी 5 घंटों तक अंदर जेल के अंदर नहीं जा सके.

गौरतलब है की पड़ोसी राज्य अमेजन की कई जेलों में मई में हुए सिलसिलेवार दंगों में 55 कैदी मारे गए थे. 2017 की शुरुआत में, कई उत्तरी राज्यों की जेलों में 120 से अधिक कैदियों की मृत्यु हो गई.

ढ़ें-ब्राजीलः जेल में हुए दंगों में 57 की मौत, किसी ने गला दबाया तो किसी ने किया टूथब्रश से हमला

ब्राजील की कई जेलों में, कैदियों की बढ़ती की संख्या से और गार्डों की कमी से शासन बनाए रखना मुश्किल होता है. कई कैदी तो सलाखों के पीछे से आपराधिक गतिविधियों को चलाने में सक्षम हैं.

अल्तामिरा: दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में सोमवार को जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 57 कैदियों की मौत हो गई. इनमें से 16 कैदियों के सिर को काट दिया गया.

ब्राजील की जेल में हुए दंगों में,52 की मौत

पैरा स्टेट जेल के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों में से 16 के सिर काट दिया गया. राज्य न्यायिक प्रमुख जारबास वास्कोनसेलोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ितों की गिनती को तब बरकरार रखा गया जब अधिकारियों ने सभी हींसा से जुड़े सारी जगहों की खोज नहीं कर ली.

वास्कोन्सलोस ने कहा कि अल्तमिरा जेल में आपराधिक समूहों के बीच लड़ाई सुबह 7 बजे के आसपास हुई, जब नाश्ता परोसा जा रहा था. उन्होंने कहा कि कैदियों ने आग लगा दी जिससे अधिकारी 5 घंटों तक अंदर जेल के अंदर नहीं जा सके.

गौरतलब है की पड़ोसी राज्य अमेजन की कई जेलों में मई में हुए सिलसिलेवार दंगों में 55 कैदी मारे गए थे. 2017 की शुरुआत में, कई उत्तरी राज्यों की जेलों में 120 से अधिक कैदियों की मृत्यु हो गई.

ढ़ें-ब्राजीलः जेल में हुए दंगों में 57 की मौत, किसी ने गला दबाया तो किसी ने किया टूथब्रश से हमला

ब्राजील की कई जेलों में, कैदियों की बढ़ती की संख्या से और गार्डों की कमी से शासन बनाए रखना मुश्किल होता है. कई कैदी तो सलाखों के पीछे से आपराधिक गतिविधियों को चलाने में सक्षम हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.