ETV Bharat / international

एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार किया गया - Indian origin Bharti Shahani cremated

अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह के दौरान भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में भारतीय मूल की भारती शाहनी की भी मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

astroworld
astroworld
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:42 PM IST

ह्यूस्टन (अमेरिका) : यहां रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड उत्सव में भगदड़ के दौरान मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शाहनी के परिवार के सदस्य और मित्र मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए.

शाहनी 'टेक्सास ए एंड एम' विश्वविद्यालय की छात्रा थीं और और कंसर्ट में अपनी बहन के साथ गई थीं जहां हुई भगदड़ के कारण उनकी मौत हो गई. वह लगभग एक सप्ताह तक कोमा में रहीं और 11 नवंबर को उनकी मौत हो गई. एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में नौ से 27 वर्ष की आयु के दस लोगों को मौत हुई थी.

शाहनी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई उनकी मां ने कहा, 'उसने किशोरावस्था में ही अंग दान के लिए पंजीकरण कराया था. उसके अंगों से अब दूसरों की सहायता हो सकेगी. वह दयालुता का एक अंतिम काम भी कर गई.'

पढ़ें :- म्यूजिक फेस्टिवल में दर्दनाक हादसा, आठ की मौत

उत्सव में साथ गई शाहनी की एक रिश्तेदार ने कहा, 'शाहनी मेरे लिए छोटी बहन जैसी थी. ऐसा भी दिन आयेगा मैंने नहीं सोचा था और मैं क्या कहूं समझ में नहीं आ रहा.'

(पीटीआई-भाषा)

ह्यूस्टन (अमेरिका) : यहां रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड उत्सव में भगदड़ के दौरान मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शाहनी के परिवार के सदस्य और मित्र मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए.

शाहनी 'टेक्सास ए एंड एम' विश्वविद्यालय की छात्रा थीं और और कंसर्ट में अपनी बहन के साथ गई थीं जहां हुई भगदड़ के कारण उनकी मौत हो गई. वह लगभग एक सप्ताह तक कोमा में रहीं और 11 नवंबर को उनकी मौत हो गई. एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में नौ से 27 वर्ष की आयु के दस लोगों को मौत हुई थी.

शाहनी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई उनकी मां ने कहा, 'उसने किशोरावस्था में ही अंग दान के लिए पंजीकरण कराया था. उसके अंगों से अब दूसरों की सहायता हो सकेगी. वह दयालुता का एक अंतिम काम भी कर गई.'

पढ़ें :- म्यूजिक फेस्टिवल में दर्दनाक हादसा, आठ की मौत

उत्सव में साथ गई शाहनी की एक रिश्तेदार ने कहा, 'शाहनी मेरे लिए छोटी बहन जैसी थी. ऐसा भी दिन आयेगा मैंने नहीं सोचा था और मैं क्या कहूं समझ में नहीं आ रहा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.