ETV Bharat / international

Ukraine crisis : यूक्रेन को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया, पुतिन से मिलेंगे इमरान - यूक्रेन को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने नेड प्राइस (US State Department spokesperson Ned Price) ने कहा है कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाई के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की रूस यात्रा के बीच अमेरिका ने अपने स्थिति के बारे में पाकिस्तान को बता दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को कार्रवाई के खिलाफ आपत्ति जताना हर देश की जिम्मेदारी है.

US State Department spokesperson Ned Price
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने नेड प्राइस
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:52 PM IST

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की मास्को यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों पर आपत्ति जताना हर 'जिम्मेदार' देश की जिम्मेदारी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने नेड प्राइस (US State Department spokesperson Ned Price) ने इस बारे में बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है.

प्राइस ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हमने रूस के यूक्रेन पर फिर से नए सिरे से आक्रमण के बारे में अपनी स्थिति से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है. हमने मास्को में व्लादिमीर पुतिन से उन्हें युद्ध पर कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी है.' हालांकि प्राइस ने कहा कि यूक्रेन के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है.

ये भी पढ़ें - Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russians President Vladimir Putin) से मिलने और आर्थिक सहयोग सहित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मास्को के लिए रवाना हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका और कई पश्चिमी देशों द्वारा पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में सैन्य तैनाती के लिए रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके अलावा उनके एजेंडे में तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग में दो देशों और उनकी पारस्परिक चिंताओं को भी शामिल किया जाएगा.

रूस और पश्चिम के बीच बढ़ते संकट के बीच पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में रूसी सैनिकों के प्रवेश के बाद इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले पहले विदेशी नेता हैं. इमरान खान की मास्को यात्रा 23 वर्षों में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. हालांकि विशेषज्ञ इसे रूसी नेता के कार्यों के लिए एक निहित पाकिस्तानी समर्थन के रूप में देखते हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( US President Joe Biden) ने राष्ट्रीय सुरक्षा छूट का उपयोग करके पिछले साल इस तरह के उपायों को अवरुद्ध करने के बाद रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के निर्माण के प्रभारी कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया. बाइडेन ने कहा, 'आज मैंने अपने प्रशासन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी और उसके कॉर्पोरेट अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. ये कदम यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों के जवाब में प्रतिबंधों की हमारी प्रारंभिक किश्त का एक और हिस्सा है. रूस अगर आगे बढ़ता है कि हम कार्रवाई से संकोच नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें - Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

इससे पहले सोमवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग-अलग गणराज्य के रूप में मान्यता देने के लिए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद, बाइडेन ने रूस पर प्रतिबंधों की पहली किश्त की घोषणा करने के साथ ही यूक्रेन को अपने समर्थन की पुष्टि की थी.

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की मास्को यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों पर आपत्ति जताना हर 'जिम्मेदार' देश की जिम्मेदारी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने नेड प्राइस (US State Department spokesperson Ned Price) ने इस बारे में बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है.

प्राइस ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हमने रूस के यूक्रेन पर फिर से नए सिरे से आक्रमण के बारे में अपनी स्थिति से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है. हमने मास्को में व्लादिमीर पुतिन से उन्हें युद्ध पर कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी है.' हालांकि प्राइस ने कहा कि यूक्रेन के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है.

ये भी पढ़ें - Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russians President Vladimir Putin) से मिलने और आर्थिक सहयोग सहित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मास्को के लिए रवाना हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका और कई पश्चिमी देशों द्वारा पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में सैन्य तैनाती के लिए रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके अलावा उनके एजेंडे में तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग में दो देशों और उनकी पारस्परिक चिंताओं को भी शामिल किया जाएगा.

रूस और पश्चिम के बीच बढ़ते संकट के बीच पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में रूसी सैनिकों के प्रवेश के बाद इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले पहले विदेशी नेता हैं. इमरान खान की मास्को यात्रा 23 वर्षों में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. हालांकि विशेषज्ञ इसे रूसी नेता के कार्यों के लिए एक निहित पाकिस्तानी समर्थन के रूप में देखते हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( US President Joe Biden) ने राष्ट्रीय सुरक्षा छूट का उपयोग करके पिछले साल इस तरह के उपायों को अवरुद्ध करने के बाद रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के निर्माण के प्रभारी कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया. बाइडेन ने कहा, 'आज मैंने अपने प्रशासन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी और उसके कॉर्पोरेट अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. ये कदम यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों के जवाब में प्रतिबंधों की हमारी प्रारंभिक किश्त का एक और हिस्सा है. रूस अगर आगे बढ़ता है कि हम कार्रवाई से संकोच नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें - Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

इससे पहले सोमवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग-अलग गणराज्य के रूप में मान्यता देने के लिए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद, बाइडेन ने रूस पर प्रतिबंधों की पहली किश्त की घोषणा करने के साथ ही यूक्रेन को अपने समर्थन की पुष्टि की थी.

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.