ETV Bharat / international

अमेरिका ने चीन निर्मित ड्रोन की उड़ान पर लगाई रोक - अमेरिका-चीन

अमेरिकी गृह मंत्रालय विभाग ने चीन निर्मित ड्रोन की उड़ान पर रोक लगाई है. अमेरिकी गृह मंत्रालय विभाग के प्रवक्ता निक गुडविन ने निर्णय का कारण नहीं बताया. हालांकि चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह बयान आया है. जानें पूरा विवरण...

US STOPS USING DRONES OF CHIN
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:01 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी आंतरिक विभाग चीन निर्मित ड्रोन कार्यक्रम की समीक्षा करेगा. आंतरिक विभाग के प्रवक्ता निक गुडविन ने निर्णय का कारण नहीं बताया. हालांकि चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह बयान आया है.

गुडविन ने कहा कि जांच पूरी होने तक, मंत्री ने चीन निर्मित ड्रोन या चीन निर्मित पुर्जों वाले ड्रोन की उड़ान पर रोक लगा दी है. ऐसे ड्रोनों को छूट दी जाएगी, जिनका उपयोग आपातकालीन उद्देश्यों जैसे कि जंगल में आग के दौरान, खोज एवं बचाव और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किया जा रहा है.

अमेरिका के इस फैसले से संबंधित सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय के पास 810 ड्रोन का बेड़ा है. इनमें से लगभग सभी का निर्माण चीन की कम्पनियों ने किया है. सूत्रों के मुताबिक केवल 24 अमेरिका में निर्मित हैं और उनमें भी चीनी इलेक्ट्रॉनिक पुर्जा लगाया गया हैं.

बता दें कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने मई में चेतावनी जारी की थी कि चीन निर्मित ड्रोन सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं.

अमेरिका ने अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को चीन के दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावेई को तकनीक हस्तांतरित करने या बेचने पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया था.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका- चीन पहले चरण के व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब: यूएसटीआर

दरअसल अमेरिकी खुफिया अधिकारी मानते हैं कि हुआवेई चीनी सेना द्वारा समर्थित है. इसके उपकरण बीजिंग की जासूसी एजेंसियों को अन्य देशों के संचार नेटवर्क से सूचनाएं साझा करते हैं.

इस संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह 'अभी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने अमेरिका से 'चीनी कंपनियों के लिए बिना भेदभावपूर्ण वातावरण' प्रदान करने के लिए कहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'हम अमेरिका से राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीन के नाम पर बढ़ा-चढ़ा कर खतरा पेश करना और चीनी कंपनियों पर अत्याचार करना बंद करे.'

इसे भी पढ़ें-अमेरिका-चीन तनाव बढ़ने की आशंका : सीमा नियमों के तहत जियांगसू में पकड़े गए दो नागरिक, बाद में रिहाई

उल्लेखनीय है कि दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत वाणिज्यिक ड्रोन उत्पादन में चीनी कंपनी डीजेआई का हिस्सा है. डीजेआई के प्रवक्ता के अनुसार, 'हम बहुत निराश हैं.'

गौरतलब है कि पेंटागन ने 2017 में सुरक्षा कारणों से डीजेआई ड्रोन का उपयोग करना सेना को प्रतिबंधित कर दिया था.

(पीटीआई इनपुट)

वाशिंगटन : अमेरिकी आंतरिक विभाग चीन निर्मित ड्रोन कार्यक्रम की समीक्षा करेगा. आंतरिक विभाग के प्रवक्ता निक गुडविन ने निर्णय का कारण नहीं बताया. हालांकि चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह बयान आया है.

गुडविन ने कहा कि जांच पूरी होने तक, मंत्री ने चीन निर्मित ड्रोन या चीन निर्मित पुर्जों वाले ड्रोन की उड़ान पर रोक लगा दी है. ऐसे ड्रोनों को छूट दी जाएगी, जिनका उपयोग आपातकालीन उद्देश्यों जैसे कि जंगल में आग के दौरान, खोज एवं बचाव और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किया जा रहा है.

अमेरिका के इस फैसले से संबंधित सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय के पास 810 ड्रोन का बेड़ा है. इनमें से लगभग सभी का निर्माण चीन की कम्पनियों ने किया है. सूत्रों के मुताबिक केवल 24 अमेरिका में निर्मित हैं और उनमें भी चीनी इलेक्ट्रॉनिक पुर्जा लगाया गया हैं.

बता दें कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने मई में चेतावनी जारी की थी कि चीन निर्मित ड्रोन सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं.

अमेरिका ने अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को चीन के दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावेई को तकनीक हस्तांतरित करने या बेचने पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया था.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका- चीन पहले चरण के व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब: यूएसटीआर

दरअसल अमेरिकी खुफिया अधिकारी मानते हैं कि हुआवेई चीनी सेना द्वारा समर्थित है. इसके उपकरण बीजिंग की जासूसी एजेंसियों को अन्य देशों के संचार नेटवर्क से सूचनाएं साझा करते हैं.

इस संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह 'अभी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने अमेरिका से 'चीनी कंपनियों के लिए बिना भेदभावपूर्ण वातावरण' प्रदान करने के लिए कहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'हम अमेरिका से राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीन के नाम पर बढ़ा-चढ़ा कर खतरा पेश करना और चीनी कंपनियों पर अत्याचार करना बंद करे.'

इसे भी पढ़ें-अमेरिका-चीन तनाव बढ़ने की आशंका : सीमा नियमों के तहत जियांगसू में पकड़े गए दो नागरिक, बाद में रिहाई

उल्लेखनीय है कि दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत वाणिज्यिक ड्रोन उत्पादन में चीनी कंपनी डीजेआई का हिस्सा है. डीजेआई के प्रवक्ता के अनुसार, 'हम बहुत निराश हैं.'

गौरतलब है कि पेंटागन ने 2017 में सुरक्षा कारणों से डीजेआई ड्रोन का उपयोग करना सेना को प्रतिबंधित कर दिया था.

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES33
US-CHINA-2NDLD DRONES
US Interior Department grounds Chinese-made drones
(Eds: Adding Chinese foreign ministry reax)
         Washington, Nov 1 (AFP) The US Department of the Interior has grounded its fleet of Chinese-made drones as it conducts a review of the programme.
         Nick Goodwin, an Interior Department spokesman, did not provide a reason for the decision but it comes amid US security concerns over Chinese electronics.
         Goodwin said the review had been ordered by Interior Department Secretary David Bernhardt.
         "Until this review is completed, the Secretary has directed that drones manufactured in China or made from Chinese components be grounded," he said.
         Exceptions would be made for drones that are being used for emergency purposes such as fighting wildfires, search and rescue, and dealing with natural disasters, Goodwin said.
         According to sources familiar with the program, the Interior Department has a fleet of 810 drones, almost all built by Chinese companies.
         Only 24 are US-made and even those have Chinese electronic components, the sources said.
         The US Department of Homeland Security issued a warning in May that Chinese-made drones could pose a security risk.
         The United States has also taken steps against China's Huawei by effectively banning American companies from selling or transferring US technology to the Chinese telecom giant.
         US intelligence believes Huawei is backed by the Chinese military and that its equipment could provide Beijing's spy agencies with a backdoor into the communications networks of other countries.
         China's foreign ministry said Friday that it was "still seeking further understanding of the specific situation" but called for the US to provide a "non-discriminatory environment for Chinese companies".
         "We urge the US to stop abusing the concept of national security, stop exaggerating the so-called China threat, and stop oppressing Chinese companies without reason," foreign ministry spokesman Geng Shuang said at a regular press briefing.
         The Chinese company DJI produces about 70 percent of the world's commercial drones.
         "We're very disappointed," a DJI spokeswoman told AFP, adding that the company had no other comment for now.
         The Pentagon has banned the military from using DJI drones for security reasons since 2017. (AFP)
SCY
SCY
11011518
NNNN
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.