वॉशिंगटन/ नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारत दौरे को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं. तभी तो ट्रंप के जुबान पर पिछले तीन दिनों से भारत का नाम ही आ रहा है. ट्रंप की इस यात्रा में उनके पत्नी, बेटी समेत 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ट्रंप को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में करीब एक करोड़ लोग आएंगे.
ट्रंप के साथ आ रहा है 12 सदस्यीय दल
डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका की पहली महिला यानी कि उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप और उनकी बेटी इंवाका ट्रंप भी भारत दौरे पर आ रही है.
ट्रंप के इस प्रतिनिधिमंडल में भारत में अमिरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, वाणिज्य विभाग के सचिव विल्बर रॉस और ऊर्जा विभाग के सचिव डैन ब्रोईलेट, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी शामिल है.
राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर, व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया चैनल के सचिव डैन स्काविनो शामिल हैं.
इसके अलावा ट्रंप के साथ प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन, राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति के दामाद जारेड कुशनर शामिल हैं.
पढ़ें : जानें कैसे होती है अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा, माने जाते हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति
ट्रंप के साथ भारत दौरे पर यह भी लोग आ रहे हैं. अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडम एस बोहलर, संघीय संचार आयोग के अध्यक्ष अजीत पाई, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण और मध्य एशिया के वरिष्ठ निदेशक लासा कर्टिस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी काश पटेलव है.
बता दें कि ट्रंप का यह दौ रा 24-25 फरवरी को है. भारत में उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है.