नियामी : पश्चिमी नाइजर में सेना के एक शिविर पर तीन दिन पहले हुए जिहादी हमले में मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. बता दें कि सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
सरकारी प्रवक्ता जकारिया अब्दुर्रहमान ने कहा, 'पूरी तलाशी के बाद, मित्र पक्ष के 89 और दुश्मन पक्ष के 77 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.' यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है.
पढे़ं : नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 'आतंकवादी' और 25 अन्य की मौत: रक्षा मंत्रालय
घटना के बाद देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला कर दिया था, तब 25 सैनिकों के मारे जाने की बात कही गई थी.