दोदोमा: पूर्वी तंजानिया के मोरोगोरो शहर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेल टैंकर में खतरनाक धमाका हुआ. इस हादसे में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस आयुक्त स्टीवन काबवे ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि मोरोगोरो शहर में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हैं.
गौरतलब है कि घटना की जगह तंजानिया के डार एस सलाम के आर्थिक केंद्र से लगभग 200 किलोमीटर दूर मौजूद है. इस हादसे के पहले यहां कई लोग जमा थे, जिस वजह से भारी संख्या में लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय लोग टैंकर से तेल निकाल रहे थे.
पढ़ें- लीबियाः एयर स्ट्राइक बनी 42 लोगों की मौत की वजह
गौरतलब है कि पूर्वी अफ्रीका में खराब टैंकरों से ईंधन चुराते समय हुए विस्फोटों की घटनाएं आम हैं. इसके पहले 2013 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. यहां युगांडा की राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई थी.