बेनी : इबोला विषाणु का केंद्र रहा कांगो का बेनी शहर एक बार फिर विद्रोहियों के हमले का शिकार बना, जिसमें छह लोग मारे गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युगांडा आधारित समूह एडीएफ के विद्रोहियों ने रातभर बेनी में हमला किया.
बेनी शहर में एडीएफ विद्रोही और अन्य हथियारबंद समूह लगातार हमले करते रहे हैं, जिससे पूर्वी कांगो में इबोला महामारी से निपटने के प्रयासों में बाधा आ रही है.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब महज कुछ ही दिन पहले कांगो की सेना ने इलाके में हथियारबंद संगठनों के खिलाफ लड़ाई के अपने प्रयासों में तेजी लानी शुरू की है.
पढ़ें- आस्ट्रेलिया : जंगलों में लगी भीषण आग, महिला ने जान पर खेल कर बचाई कोआला की जान
लगातार हमलों से नाराज लोग बेनी में हिंसक प्रदर्शन करते रहे हैं.
पिछले महीने वहां के निवासियों ने प्रदर्शन के दौरान नगर भवन को जला दिया था और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन पर हमला किया था.