ETV Bharat / international

राष्ट्रपति रामाफोसा ने स्वीकारा, सरकारी तंत्र में घुसपैठ बना चुके थे गुप्ता बंधु

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:46 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पहली बार यह स्वीकार किया कि अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के भीतर मतभेदों के कारण देश में घोटाले में कथित तौर पर लिप्त गुप्ता परिवार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो सकी.

President Cyril Ramaphosa
President Cyril Ramaphosa

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं की धौंस को लेकर कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने इस संबंध में बयान दिया है. सरकारी संस्थानों और प्रांतीय सरकार में अरबों रैंड के गबन के आरोपी तीन गुप्ता बंधुओं के साथ पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के संबंधों का जिक्र करते हुए रामाफोसा ने कहा, 'उन्होंने तंत्र में बड़ी सफाई से घुसपैठ बना लिए थे. उनकी स्वीकार्यता थी, उनकी पहुंच थी. चेतावनी के संकेत दिए गए थे जिन पर ध्यान नहीं दिया गया.'

गुरुवार को जांच आयोग के समक्ष गवाही में रामाफोसा ने कहा कि पार्टी के कुछ सदस्यों ने पार्टी को इन संबंधों के बारे में आगाह किया था. उन्होंने कहा, 'आगाह किया गया था और चौकन्ना होने की जरूरत थी. लेकिन मेरे खयाल से गुप्ता परिवार के मामले में हमारी आंखों पर पट्टी बंध गई थी क्योंकि हमें लगता था कि वे हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेता के मित्र हैं.'

रामाफोसा ने बताया कि परिवहन मंत्री फिकिले एमबौला ने कई बार इस बारे में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में बताया था. कई अन्य पूर्व मंत्रियों ने भी आयोग के समक्ष गवाही दी है.

रामाफोसा ने उस घटना का जिक्र भी किया जब गुप्ता परिवार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने भारत से मेहमानों को लेकर आया विमान वायुसेना के वॉटरक्लूफ ठिकाने पर उतरा था.

गुप्ता बंधुओं से जुड़ी अन्य खबरें-

द.अफ्रीका और यूएई के बीच हुई प्रत्यर्पण संधि, गुप्ता बंधुओं पर मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हुआ

शाही शादी: औली से हटाया गया 326 क्विंटल कूड़ा, गुप्ता बंधुओं को 8 लाख का एस्टिमेट

हरिद्वार कुंभ : गुप्ता बंधुओं ने खाकी को दिखाई धौंस, डटे रहे पुलिसकर्मी

गुप्ता परिवार कथित तौर पर दुबई में आत्म निर्वासन में है और दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि वे यहां आपराधिक आरोपों का सामना कर सकें.

दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला द्वारा 1994 में देश का पहला लोकतंत्र स्थापित करने के बाद गुप्ता बंधु - अजय, अतुल और राजेश अपने परिवारों के साथ यहां आ गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं की धौंस को लेकर कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने इस संबंध में बयान दिया है. सरकारी संस्थानों और प्रांतीय सरकार में अरबों रैंड के गबन के आरोपी तीन गुप्ता बंधुओं के साथ पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के संबंधों का जिक्र करते हुए रामाफोसा ने कहा, 'उन्होंने तंत्र में बड़ी सफाई से घुसपैठ बना लिए थे. उनकी स्वीकार्यता थी, उनकी पहुंच थी. चेतावनी के संकेत दिए गए थे जिन पर ध्यान नहीं दिया गया.'

गुरुवार को जांच आयोग के समक्ष गवाही में रामाफोसा ने कहा कि पार्टी के कुछ सदस्यों ने पार्टी को इन संबंधों के बारे में आगाह किया था. उन्होंने कहा, 'आगाह किया गया था और चौकन्ना होने की जरूरत थी. लेकिन मेरे खयाल से गुप्ता परिवार के मामले में हमारी आंखों पर पट्टी बंध गई थी क्योंकि हमें लगता था कि वे हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेता के मित्र हैं.'

रामाफोसा ने बताया कि परिवहन मंत्री फिकिले एमबौला ने कई बार इस बारे में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में बताया था. कई अन्य पूर्व मंत्रियों ने भी आयोग के समक्ष गवाही दी है.

रामाफोसा ने उस घटना का जिक्र भी किया जब गुप्ता परिवार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने भारत से मेहमानों को लेकर आया विमान वायुसेना के वॉटरक्लूफ ठिकाने पर उतरा था.

गुप्ता बंधुओं से जुड़ी अन्य खबरें-

द.अफ्रीका और यूएई के बीच हुई प्रत्यर्पण संधि, गुप्ता बंधुओं पर मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हुआ

शाही शादी: औली से हटाया गया 326 क्विंटल कूड़ा, गुप्ता बंधुओं को 8 लाख का एस्टिमेट

हरिद्वार कुंभ : गुप्ता बंधुओं ने खाकी को दिखाई धौंस, डटे रहे पुलिसकर्मी

गुप्ता परिवार कथित तौर पर दुबई में आत्म निर्वासन में है और दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि वे यहां आपराधिक आरोपों का सामना कर सकें.

दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला द्वारा 1994 में देश का पहला लोकतंत्र स्थापित करने के बाद गुप्ता बंधु - अजय, अतुल और राजेश अपने परिवारों के साथ यहां आ गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.