वारी : नाइजीरिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कथित तौर पर उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. पुलिस और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
नाइजीरिया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े शहरों में बंद लागू करने समेत कई कदम उठाए गए हैं.
देश में अब तक 184 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है.
एक सूत्र ने बताया कि बंद पर अमल के लिए तैनात की गई सेना के एक जवान ने दक्षिणी राज्य डेल्टा के वारी शहर के निवासी जोसेफ पेसू को नियमों का उल्लंघन करने के लिए गुरुवार को गोली मार दी.
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के वैक्सीन वैज्ञानिक की कोरोना से मौत
राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'घटना कल हुई जब कुछ युवक बंद का विरोध कर रहे थे.'
गुरुवार को जारी एक वक्तव्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि ने घटना की निंदा की और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.