नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि नौसेना का जहाज नीरीक्षक मॉरीशस के पोर्ट लुइस में तेल रिसाव को रोकने के प्रयासों में मदद करने के लिए पहुंच गया है.
नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि आईएनएस निरीक्षक एक विशेष डाइविंग सपोर्ट वेसल है जो मॉरीशस के पोर्ट लुई पहुंचा. यह जहाज तेल रिसाव को फैलने से रोकने में सहायता प्रदान कर सकता है और वाकाशियो के मलबे से प्रदूषण रोकने में मदद कर सकता है.
प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है और करीब 30 टन के प्रदूषण रोकने वाले उपकरण को भारत की ओर से भेजा गया है, जो वाकाशियो से हो रहे तेल रिसाव को रोकने में मदद करेगी.
तकनीकी रिस्पांस टीम में दस लोग हैं जो वहां फैल रहे तेल रिसाव को रोकन में मदद करेंगे. भारतीय वायुसेना की तरफ से हवाई जहाज भी मदद के लिए भेजे गए हैं.
कोरोना महामारी के दौरान भी भारत ने मॉरिशस को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति, आयुर्वेदिक दवाओं की एक विशेष खेप और साथ ही चिकित्सा सहायता टीम की भी मदद पहुंचाई है.