ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका में दशकों पुरानी पत्रिका का नहीं होगा प्रकाशन - एसोसिएटिड मीडिया पब्लिशिंग

पत्रिकाओं के प्रकाशन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के कई मीडिया संगठनों ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल संगठनों ने इन पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला लिया है. पिछले हफ्ते प्रमुख मीडिया संगठन एसोसिएटिड मीडिया पब्लिशिंग ने लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का हवाला देकर प्रकाशन बंद कर दिया.

decades-old-magazine-closures-in-south-africa
दक्षिण अफ्रीका में दशकों पुरानी पत्रिका का नहीं होगा प्रकाशन
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:12 PM IST

जोहानिस्बर्ग : दक्षिण अफ्रीका में कई मीडिया संगठनों ने पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इस फैसले की चपेट में देश की एक सदी से ज्यादा पुरानी 'फार्मर्स वीकली' भी आ सकती है.

कॉक्सटन एंड सीटीपी पब्लिशर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपनी 10 पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इनमें कंट्री लाइफ, एस्सेनशिअल, फूड एंड होम, गार्डन एंड होम, रूई एंड बोना शामिल हैं.

कंपनी का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि पुरानी 'फार्मर्स वीकली' और दूसरी लोकप्रिय 'पत्रिका लिविंग एंड लविंग' का प्रकाशन न रोका जाए. इसके लिए वह अन्य प्रकाशकों से बात करेंगे.

पढ़ें : 'महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ रहे हैं घृणा अपराध'

कॉक्सटन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के संभावित दीर्घकालिक प्रभावों से राजस्व के स्तर में काफी कमी आई है. साथ में पत्रिकाओं की खपत भी गिरी है. लिहाजा छोटे और लंबे वक्त के लिए व्यापार जारी रखने में अक्षम हैं.

दक्षिण अफ्रीका में कॉक्सटन दूसरा मीडिया संगठन है, जिसने पत्रिकाओं का प्रकाशन रोका है.

पिछले हफ्ते प्रमुख मीडिया संगठन एसोसिएटिड मीडिया पब्लिशिंग ने लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का हवाला देकर प्रकाशन बंद कर दिया.

जोहानिस्बर्ग : दक्षिण अफ्रीका में कई मीडिया संगठनों ने पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इस फैसले की चपेट में देश की एक सदी से ज्यादा पुरानी 'फार्मर्स वीकली' भी आ सकती है.

कॉक्सटन एंड सीटीपी पब्लिशर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपनी 10 पत्रिकाओं का प्रकाशन रोकने का फैसला किया है. इनमें कंट्री लाइफ, एस्सेनशिअल, फूड एंड होम, गार्डन एंड होम, रूई एंड बोना शामिल हैं.

कंपनी का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि पुरानी 'फार्मर्स वीकली' और दूसरी लोकप्रिय 'पत्रिका लिविंग एंड लविंग' का प्रकाशन न रोका जाए. इसके लिए वह अन्य प्रकाशकों से बात करेंगे.

पढ़ें : 'महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ रहे हैं घृणा अपराध'

कॉक्सटन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के संभावित दीर्घकालिक प्रभावों से राजस्व के स्तर में काफी कमी आई है. साथ में पत्रिकाओं की खपत भी गिरी है. लिहाजा छोटे और लंबे वक्त के लिए व्यापार जारी रखने में अक्षम हैं.

दक्षिण अफ्रीका में कॉक्सटन दूसरा मीडिया संगठन है, जिसने पत्रिकाओं का प्रकाशन रोका है.

पिछले हफ्ते प्रमुख मीडिया संगठन एसोसिएटिड मीडिया पब्लिशिंग ने लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का हवाला देकर प्रकाशन बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.