बोगोटा (कोलंबिया) : पनामा जा रहे प्रवासियों की एक नौका कोलंबिया के निकट डूब गई. बचावकर्ता उसमें सवार 20 से ज्यादा प्रवासियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
उराबा खाड़ी से लगते आकंडी निगम के अधिकारियों को सोमवार को नाव डूबने की सूचना मिली. यह कैरिबियाई सागर से लगती संकरी उपखाड़ी है और इसके इर्दगिर्द घने जंगल हैं. हर साल हजारों प्रवासी छोटी-छोटी नौकाओं में सवार होकर खाड़ी पार करते हैं.
पढ़ें :कोरोना : पाकिस्तान ने विद्यालयों को खोलने का समय बढ़ाकर 18 जनवरी किया
उराबा क्षेत्र से गुजरने वाले ज्यादा प्रवासी अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं. इन प्रवासियों में से कई क्यूबा और हैती के होते हैं. अफ्रीका और एशिया के प्रवासी भी इसी क्षेत्र से गुजरते हैं.
कोलंबिया की नौसेना ने नौका का मलबा मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि वे पता लगा रहे हैं कि नौका पर कितने प्रवासी सवार थे.