डुआला (कैमरून) : कैमरून में हमलावरों ने शनिवार को सुबह एक निजी स्कूल पर हमला करके कम से कम चार छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी और 12 अन्य को घायल कर दिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मदर फ्रांसिस्का मेमोरियल कॉलेज पर यह हमला क्यों हुआ.
कुम्बा समुदाय के उप प्रमुख अली अनौगू ने इसके लिए अलगाववादियों को दोषी ठहराया, जो पश्चिमी कैमरून के कुछ हिस्सों में सेना से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ अलगाववादियों ने स्कूलों या छात्रों को निशाना बनाया है.
अनौगू ने कहा कम से कम छह छात्रों को नजदीक से गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है.
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में विरोध प्रदर्शन, 51 आम नागरिकों और 18 सुरक्षा कर्मियों की मौत
अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ कर मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल के आस-पास रहने वाले निवासियों को हस्तक्षेप न करने के लिए कड़े कदमों का सामना करना पड़ेगा.
अनौगू ने कहा कि स्कूल अवैध और अघोषित था, नहीं तो प्राधिकारियों ने स्कूल के लिए सुरक्षा व्यवस्था की होती.