मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी में हुए ट्रक बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी समूह अल-शबाब ने ली है. गत शनिवार को हुए इस विस्फोट में 92 लोगों की जान चली गई थी, वहीं 125 घायल हुए थे.
अल-शबाब के प्रवक्ता अली धीरे ने एनाडलुस रेडियो के माध्यम से कहा कि ट्रक बम हमले का मुख्य लक्ष्य तुर्क थे, जो सोमाली सरकार के सहयोग से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम करने के लिए पूर्वी अफ्रीकी देशों की यात्रा पर थे.
अली धीरे ने कहा, 'हम अपने देश पर हमले करने वाले तुर्कों पर आक्रमण करते रहेंगे.'
गौरतलब है कि मोगादिशू में तुर्की आर्थिक और रणनीतिक रूप से मौजूद है, जहां पर देश की सीमा के बाहर तुर्की सेना की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस विस्फोट को देखकर उन्हें 2017 में हुए विस्फोट की याद आ गई, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.
पढ़ें : सोमालिया की राजधानी में ट्रक बम विस्फोट, 76 लोगों की मौत
इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के छात्र थे, जो अपनी कक्षाओं के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तुर्की के दो नागरिक भी शामिल हैं.