ETV Bharat / headlines

प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दो मई को मतगणना होगी. इसके पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं. प.बंगाल में किसी पार्टी को बहुमत मिलेगा, कहना मुश्किल है. अन्य राज्यों में निर्णायक बढ़त के अनुमान लगाए गए हैं. तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में लौट सकती है. अभी एआईएडीएमके सत्तासीन है. केरल में लेफ्ट गठबंधन सत्ता में बना रह सकता है. असम में लगभग सभी अनुमानों में भाजपा को बढ़त मिलने के अनुमान लगाए गए हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

एग्जिट पोल
एग्जिट पोल
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:37 PM IST

Updated : May 2, 2021, 9:17 AM IST

हैदराबाद : पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग सर्वे एजेंसियों और चैनलों ने पांचों राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

ईटीवी भारत का अनुमान

प. बंगाल

Etv Bharat
प. बंगाल

तमिलनाडु

Etv Bharat
तमिलनाडु

केरल

Etv Bharat
केरल

असम

Etv Bharat
असम

अन्य एजेंसियों का अनुमान

असम

असमभाजपाकांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया75-8540-501-4
सी वोटर65592
टुडेज चाणक्य61-7947-650-3
सीएनएक्स74-8440-501-3
जन की बात68-7848-580

केरल

केरल एलडीएफयूडीएफभाजपा+अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया104-12020-360-20-2
सी वोटर746510
टुडेज चाणक्य93-11126-440-60-3
सीएनएक्स72-8058-641-50
जन की बात

तमिलनाडु

तमिलनाडुएआईएडीएमके+डीएमके+एएमएमके+एमएनएम+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया38-54175-1951-20-2
सी वोटर6416611
टुडेज चाणक्य46-68164-18600-8
सीएनएक्स58-68160-1704-60-2
जन की बात102-123110-13001-2

पुडुचेरी

पुडुचेरीभाजपा+कांग्रेस+अन्य+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया20-246-100-1
सी वोटर19-236-101-2
टुडेज चाणक्य------
सीएनएक्स16-2211-130-0
जन की बात19-246-110-0

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगालभाजपाटीएमसीलेफ्ट+अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया134-160130-1560-20-1
सी वोटर109-121152-16414-250-0
टुडेज चाणक्य97-119169-1910-40-3
सीएनएक्स138-148128-13811-210-0
जन की बात150-162118-13410-140-0

एबीपी और सी-वोटर के मुताबिक प. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 109-121 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 14-25 सीटें मिल सकती हैं. प. बंगाल में कुल 292 सीटों पर चुनाव हुए हैं.

टीएमसी को 42.1 फीसदी, भाजपा को 39.1 फीसदी और कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. टीएमसी को 158, भाजपा को 115 और लेफ्ट-कांग्रेस को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हुआ.

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के अनुसार असम में भाजपा को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को एक से चार सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुसार प.बंगाल में भाजपा को 143, टीएमसी को 133, सीपीएम-कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को 160-170 सीटें मिलने का अनुमान है. सत्ताधारी दल एआईएडीएमक को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

किस राज्य में कब हुए चुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराए गए. आठवें और अंतिम चरण में 76 फीसद से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. दिल्ली में आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान 'शांतिपूर्ण' रहा.

उत्साहित दिखे बंगाल के मतदाता
दिलचस्प है कि बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चली लंबी मतदान प्रक्रिया के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला और दूसरे चरण में भी 86.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

असम की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग कराई गई.

तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में विगत 6 अप्रैल को मतदान कराए गए.

केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान कराए गए थे.

हैदराबाद : पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग सर्वे एजेंसियों और चैनलों ने पांचों राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

ईटीवी भारत का अनुमान

प. बंगाल

Etv Bharat
प. बंगाल

तमिलनाडु

Etv Bharat
तमिलनाडु

केरल

Etv Bharat
केरल

असम

Etv Bharat
असम

अन्य एजेंसियों का अनुमान

असम

असमभाजपाकांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया75-8540-501-4
सी वोटर65592
टुडेज चाणक्य61-7947-650-3
सीएनएक्स74-8440-501-3
जन की बात68-7848-580

केरल

केरल एलडीएफयूडीएफभाजपा+अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया104-12020-360-20-2
सी वोटर746510
टुडेज चाणक्य93-11126-440-60-3
सीएनएक्स72-8058-641-50
जन की बात

तमिलनाडु

तमिलनाडुएआईएडीएमके+डीएमके+एएमएमके+एमएनएम+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया38-54175-1951-20-2
सी वोटर6416611
टुडेज चाणक्य46-68164-18600-8
सीएनएक्स58-68160-1704-60-2
जन की बात102-123110-13001-2

पुडुचेरी

पुडुचेरीभाजपा+कांग्रेस+अन्य+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया20-246-100-1
सी वोटर19-236-101-2
टुडेज चाणक्य------
सीएनएक्स16-2211-130-0
जन की बात19-246-110-0

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगालभाजपाटीएमसीलेफ्ट+अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया134-160130-1560-20-1
सी वोटर109-121152-16414-250-0
टुडेज चाणक्य97-119169-1910-40-3
सीएनएक्स138-148128-13811-210-0
जन की बात150-162118-13410-140-0

एबीपी और सी-वोटर के मुताबिक प. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 109-121 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 14-25 सीटें मिल सकती हैं. प. बंगाल में कुल 292 सीटों पर चुनाव हुए हैं.

टीएमसी को 42.1 फीसदी, भाजपा को 39.1 फीसदी और कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. टीएमसी को 158, भाजपा को 115 और लेफ्ट-कांग्रेस को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हुआ.

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के अनुसार असम में भाजपा को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को एक से चार सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुसार प.बंगाल में भाजपा को 143, टीएमसी को 133, सीपीएम-कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को 160-170 सीटें मिलने का अनुमान है. सत्ताधारी दल एआईएडीएमक को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

किस राज्य में कब हुए चुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराए गए. आठवें और अंतिम चरण में 76 फीसद से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. दिल्ली में आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान 'शांतिपूर्ण' रहा.

उत्साहित दिखे बंगाल के मतदाता
दिलचस्प है कि बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चली लंबी मतदान प्रक्रिया के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला और दूसरे चरण में भी 86.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

असम की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग कराई गई.

तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में विगत 6 अप्रैल को मतदान कराए गए.

केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान कराए गए थे.

Last Updated : May 2, 2021, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.