मुंबई : द कपिल शर्मा शो में जूनियर नाना पाटेकर का हास्य किरदार कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद राव को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कलाकार ने फैसबुक पर लाइव आकर फिनाइल पीकर सुसाइड करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीर्थानंद को बचा लिया और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. तीर्थानंद अभी खतरे से बाहर हैं और अब एक्टर ने सुसाइड करने की वजह का खुलासा किया है.
तीर्थानंद ने बताई सुसाइड की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीर्थानंद ने बताया है कि वह एक महिला के टॉर्चर से तंग आकर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए थे. तीर्थानंद ने बताया पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंच पाती तो मैं आज जिंदा नहीं होता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस ने उस महिला जो कि तीर्थानंद की गर्लफ्रेंड है को कॉल किया को उसने कहा कि उसे मरने दो, मैं उसे छोड़ने वाली थी और फिर कॉल कट कर दिया.
क्यों की सुसाइड की कोशिश?
तीर्थानंद के मुताबिक, वह एक महिला से परेशान है. तीर्थानंद ने बताया, इस महिला की वजह से उनका जीना दुभर हो गया है और वह चैन से नहीं जी पा रहे थे. उन्होंने कहा कि वो उन्हें झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठ रही हैं. तीर्थानंद ने कहा कि उन्होंने उस महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसे एक लाख रुपये का फोन तक खरीद कर दिया, फिर उनका इस मुसीबत से पीछा नहीं छूटा है.
शर्मिंदा हैं तीर्थानंद
अस्पताल में बेड पर पडे़ तीर्थानंद ने इस हादसे के बाद कहा है कि वह अपनी इस हरकत पर शर्म महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने के अलावा उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था. तीर्थानंद चाहते है कि वो महिला उनपर किए केस वापस लेकर उन्हें मुक्त कर दें, क्योंकि वह इस महिला की वजह से अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और उनके पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं बची है
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि जूनियर नाना पाटेकर के नाम से मशहूर तीर्थानंद राव ने अपने फ्लैट में फेसबुक पर लाइव आकर फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन मौहल्लो वालों ने वक्त पर पुलिस को फोन कर उनकी जान बचा ली. जब पुलिस मीरा रोड स्थित तीर्थानंद के फ्लैट में पहुंचे तो वह बेहोश अवस्था में पड़े थे.