हैदराबाद : करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में एक बार फिर धमाका होने जा रहा है. शो के ओपनिंग एपिसोड में बॉलीवुड की स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने खूब मस्ती की थी और अपनी रिलेशनशिप पर खुलासे से फैंस को चौंका दिया था. अब शो के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल आ रहे हैं.
करण जौहर ने आज 30 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो काफी दमदार है. इसमें पहले तो करण जौहर ने देओल ब्रदर्स का शो में जोरदार स्वागत किया. फिर 'गदर 2' की सक्सेस के लिए सनी देओल को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. इसके बाद 'गदर 2' की तारीफ करते हुए बॉबी देओल से कुछ बाते कीं, जिसमें बॉबी ने बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का किस्सा छेड़ा.
इसके बाद प्रोमो के आखिरी में करण जौहर ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देओल ब्रदर्स के स्टार फादर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किस सीन पर उनका रिएक्शन जाना.
सनी-बॉबी के आगे करण का स्टैंडिंग ओवेशन
करण जौहर ने सनी देओल के 'गदर 2' से कमबैक और बॉबी देओल की सभी सक्सेस मूवी के लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इसके बाद करण जौहर ने सनी देओल को बताया कि वह 'गदर 2' के कलेक्शन पर नजर रख रहे थे और फिर उन्होंने सनी से पूछा यह ऑर्गेनिक कलेक्शन क्या है? इस पर सनी ने बताया कि यह जनता का प्यार था और सोशल मीडिया पर यह सब चल रहा था और यह जानने के बाद करण ने भी कहा कि यह है हिंदुस्तान का असली ब्लॉकबस्टर.
बॉबी ने छेड़ा सलमान खान का किस्सा
इसके बाद बॉबी देओल बोलते दिखते हैं और वह कहते हैं कि सलमान ने उनसे कहा कि उनका करियर ठीक नहीं चल रहा है और इसके बाद वह अपनी भाई की पीठ पर चढ़े, फिर बॉबी ने सलमान से कहा कि मामू में मुझे आपकी पीठ पर चढ़ने दो, करण ने बॉबी को चालू बताया और बॉबी ने कहा नहीं ऐसा नहीं है.
87 की उम्र में पापा धर्मेंद्र के KISS सीन पर देओल ब्रदर्स का रिएक्शन
इसके बाद करण जौहर के शो में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और शबाना आजमी के Kiss सीन का भी जिक्र हुआ और फिर इस पर बॉबी ने बताया, हमें यह फिल्म खूब पसंद आई, हम लोग मजाक कर रहे थे कि पापा किस-विस कर रहे थे, सब लोग कुछ बोलते कि नहीं बोलते. सनी ने भी पापा के किस सीन पर हंसते हुए जवाब दिया कि, जो वो चाहते हैं वो करते हैं'.
बता दें, यह शो आगामी गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.