ETV Bharat / entertainment

'कुबूल है' फेम एक्ट्रेस निशी सिंह का बर्थडे मनाने के एक दिन बाद निधन, टीवी जगत में शोक की लहर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन हो गया है. निशी को बीते कुछ सालों में पैरालासिस के तीन स्ट्रोक आए थे.

Etv Bharat निशी सिंह
Etv Bharatनिशी सिंह
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 3:05 PM IST

हैदराबाद: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन हो गया है. निशी को बीते कुछ सालों में पैरालासिस के तीन स्ट्रोक आए थे. वह 50 साल की थीं. हाल ही में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. निशी को कई हिट टीवी सीयिरल में देखा जा चुका हैं, जिसमें 'कुबूल है' और 'इश्कजादे' शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशी के पति संजय सिंह ने उनके निधन की जानकारी दी है. निशी का निधन रविवार दोपहर 3 बजे हुआ था. उन्होंने बताया कि इस साल मई में पैरालिसिस का तीसरा अटैक आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके अलावा वह कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं. निशी के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है.

बता दें, निशी ने 16 सितंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. निशी के पति ने बताया था कि वह उस दिन बेहद खुश थीं और जमकर जश्न किया था. बता दें, निशी सिंह ने पति से लड्डू खाने की इच्छा जताई थी जो उन्होंने पूर भी की थी.

निशी के पति ने बताया, 'वह मेरे साथ बीते 32 वर्षों तक रही है. वह भले ही बीमार थी, लेकिन वह मेरे साथ ही रही, मेरे दो बच्चों के अलावा अब मेरा कोई नहीं है, मेरी बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी और बोर्ड एग्जाम भी नहीं दिए ताकि वह मां की सेवा अच्छे से सेवा कर सके.

उन्होंने कहा, 'मैं भी इसलिए कोई काम नहीं कर सका, संजय सिंह ने यह भी कहा कि रमेश तौरानी, सुरभि चंदना, सिन्टा संस्था ने उनकी मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपना घर और गाड़ी इस साल मार्च में बेच दी थी ताकि वह निशी सिंह की बिमारी में खर्च कर सकें.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से आज फिर होगी पूछताछ

हैदराबाद: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन हो गया है. निशी को बीते कुछ सालों में पैरालासिस के तीन स्ट्रोक आए थे. वह 50 साल की थीं. हाल ही में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. निशी को कई हिट टीवी सीयिरल में देखा जा चुका हैं, जिसमें 'कुबूल है' और 'इश्कजादे' शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशी के पति संजय सिंह ने उनके निधन की जानकारी दी है. निशी का निधन रविवार दोपहर 3 बजे हुआ था. उन्होंने बताया कि इस साल मई में पैरालिसिस का तीसरा अटैक आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके अलावा वह कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं. निशी के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है.

बता दें, निशी ने 16 सितंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. निशी के पति ने बताया था कि वह उस दिन बेहद खुश थीं और जमकर जश्न किया था. बता दें, निशी सिंह ने पति से लड्डू खाने की इच्छा जताई थी जो उन्होंने पूर भी की थी.

निशी के पति ने बताया, 'वह मेरे साथ बीते 32 वर्षों तक रही है. वह भले ही बीमार थी, लेकिन वह मेरे साथ ही रही, मेरे दो बच्चों के अलावा अब मेरा कोई नहीं है, मेरी बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी और बोर्ड एग्जाम भी नहीं दिए ताकि वह मां की सेवा अच्छे से सेवा कर सके.

उन्होंने कहा, 'मैं भी इसलिए कोई काम नहीं कर सका, संजय सिंह ने यह भी कहा कि रमेश तौरानी, सुरभि चंदना, सिन्टा संस्था ने उनकी मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपना घर और गाड़ी इस साल मार्च में बेच दी थी ताकि वह निशी सिंह की बिमारी में खर्च कर सकें.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से आज फिर होगी पूछताछ

Last Updated : Sep 19, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.