हैदराबाद : इंटरनेट सेलिब्रिटी और स्टारकिड्स संग हर पार्टी और सेलिब्रेशन में नजर आने वाले ओरहान आवतरमानी उर्फ ओरी का नाम तो आपने खूब सुना होगा और उन्हें देखने के बाद मन में एक सवाल जरूर आता होगा..आखिर कौन है यह बंदा, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार की लड़कियों संग पार्टी करता है. अब ओरी के चर्चा में आने की वजह स्टारकिड्स के साथ पार्टी नहीं बल्कि बिग बॉस 17 है. ओरी को लेकर उस वक्त बातें होने लगीं, जब वह बीती रात सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. यहां, पार्टी में ओरी के आने के बाद से कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में एट्री कर रहे हैं. अब इस पर खुद ओरी ने सामने आकर सच्चाई बताई है.
बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री
दरअसल, ओरी के बिग बॉस 17 में आने की चर्चा उस वक्त हो रही है, जब शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट्स में पूनम पांडे, तस्रीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी और ओरी का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इनमें से अभी किसी भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, जब बीती रात ओरी को सलमान खान की भांजी अलीजेह की अपकमिंग फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग पर देखा गया तो वहां, उनसे बिग बॉस 17 में एंट्री पर सवाल किया गया.
क्या बिग बॉस 17 में होगी ओरी की एंट्री?
वहीं, जब ओरी ने खुद के बिग बॉस 17 में जाने के इस सवाल को सुना तो उन्होंने छूटते ही कहा 'कौनसा...बॉस'. इससे जाहिर है कि ओरी बिग बॉस 17 में नहीं जा रहे हैं और यह भी हो सकता है ओरी इस बात को घुमा रहे हों. अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि ओरी की बिग बॉस 17 में एंट्री होगी या नहीं.