ETV Bharat / entertainment

Nitesh Pandey : 'अनुपमा' एक्टर नितीश पांडे का हार्ट अटैक से निधन, 51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - नितीश पांडे

Nitesh Pandey : टीवी के एक और मशहूर एक्टर नितीश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की निधन की खबर से टीवी जगत में मातम पसर गया है.

Nitesh Pandey
नितीश पांडे का हार्ट अटैक से निधन
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:22 AM IST

Updated : May 24, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई : टीवी जगत से एक और सदमा देने वाली खबर आ रही है. टीवी के पॉपुलर एक्टर नितीश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर को मशहूर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में 'धीरज कपूर' के रोल में देखा जा रहा था. बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. इससे पहले पॉपुलर टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत की खबर ने लोगों को बड़ा सदमा पहुंचाया था. अब टीवी के इन दो शानदार कलाकारों की निधन की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

लेखक सिद्धार्थ नागर ने एक्टर के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्थ नागर ने बताया है कि वह एक इवेंट से लौट रहे और तभी उनको नीतिश पांडे के निधन की खबर मिली. सिद्धार्थ नागर ने बताया है कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुरी में थे और वहीं रात करीब डेढ़ बजे एक्टर को हार्ट अटैक आया.

शाहरुख खान संग फिल्मों में आए नजर

बता दें, नीतिश पांडे को शाहरुख खान की दो फिल्मों में ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस में देखा गया था. फिल्म ओम शांति ओम में उन्हें शाहरुख का असिस्टेंट और फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दोस्त की भूमिका में देखा गया था.

नितीश पांडे का करियर

गौरतलब है कि नितीश ने साल 1990 में थिएटर ज्वॉइन किया था. एक्टर ने शो तेजस में एक जासूस का किरदार निभाया था. वहीं, वह टीवी सीरियल मंजिलें अपनी-अपनी, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, साया, जुस्तजू और दुर्गेश नंदिनी में देखे गये हैं. पिछली बार एक्टर को रुपाली गांगुली के घर-घर पॉपुलर सीरियल अनुपमा और प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा. एक्टर ने टीवी जगत में 25 साल तक काम किया.

ये भी पढे़ं : Vaibhavi Upadhyaya : 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर की हालत गंभीर

मुंबई : टीवी जगत से एक और सदमा देने वाली खबर आ रही है. टीवी के पॉपुलर एक्टर नितीश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर को मशहूर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में 'धीरज कपूर' के रोल में देखा जा रहा था. बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. इससे पहले पॉपुलर टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत की खबर ने लोगों को बड़ा सदमा पहुंचाया था. अब टीवी के इन दो शानदार कलाकारों की निधन की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

लेखक सिद्धार्थ नागर ने एक्टर के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्थ नागर ने बताया है कि वह एक इवेंट से लौट रहे और तभी उनको नीतिश पांडे के निधन की खबर मिली. सिद्धार्थ नागर ने बताया है कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुरी में थे और वहीं रात करीब डेढ़ बजे एक्टर को हार्ट अटैक आया.

शाहरुख खान संग फिल्मों में आए नजर

बता दें, नीतिश पांडे को शाहरुख खान की दो फिल्मों में ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस में देखा गया था. फिल्म ओम शांति ओम में उन्हें शाहरुख का असिस्टेंट और फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दोस्त की भूमिका में देखा गया था.

नितीश पांडे का करियर

गौरतलब है कि नितीश ने साल 1990 में थिएटर ज्वॉइन किया था. एक्टर ने शो तेजस में एक जासूस का किरदार निभाया था. वहीं, वह टीवी सीरियल मंजिलें अपनी-अपनी, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, साया, जुस्तजू और दुर्गेश नंदिनी में देखे गये हैं. पिछली बार एक्टर को रुपाली गांगुली के घर-घर पॉपुलर सीरियल अनुपमा और प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा. एक्टर ने टीवी जगत में 25 साल तक काम किया.

ये भी पढे़ं : Vaibhavi Upadhyaya : 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर की हालत गंभीर

Last Updated : May 24, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.