ETV Bharat / entertainment

KBC 15: जब तपाक से बोली कंटेस्टेंट- मैं रोज आपको रात 2 बजे पोस्ट करते देखती हूं, जानें क्या दिया 'बिग बी' ने जवाब - Amitabh Bachchan

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 में एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में बात की. कंटेस्टेंट ने कहा कि वह रोज उन्हें रात में 2 बजे पोस्ट करती देखती हैं. आइए जानते हैं कि बिग बी ने इसका क्या जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:53 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर नए जोश के साथ पॉपुलर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी करने लौट आए हैं. केबीसी के15वें सीजन का प्रीमियर बीते सोमवार (14 अगस्त) को हुआ. वहीं, 15 अगस्त को शो का दूसरा एपिसोड प्रसारित हुआ. शो की शुरुआत बिग बी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ की. इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड कराया, जिसकी विजेता बिहार की अंशु कुमार शाही रही. इस बीच एक दूसरे कंटेस्टेंट ने बिग बी से सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में चर्चा की.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड की विनर अंशु ने पूछे गए पहले पांच सवालों के जवाब बड़े ही आसानी से दे गई और 10,000 रुपये की धनराशि अपने नाम कर ली. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सीजन में एक नया बदलाव पेश किया और कहा कि दर्शकों को भी एक सवाल का जवाब देने और एक विशेष पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. गेम में आगे बिग बी ने अंशु से 80 हजार रुपये का 8वां सवाल पूछा. वह सलाव था- 'बिहार के इनमें से किस उत्पाद को 2022 में भौगोलिक संकेत टैग मिला?' इस सवाल के चार ऑप्शन थे- ए: शाही लीची, बी: मिथिला मखाना, सी: भागलपुर सिल्क, डी: मगही पान.

गलत जवाब से हारे अंशु कुमार
अंशु कुमार पहले ही 40,000 रुपये जीत चुके थे, लेकिन ऑप्शन ए चुनने पर उन्होंने सवाल का गलत जवाब दिया. इसलिए, उनकी पुरस्कार धनराशि घटकर 10,000 रुपये हो गई. इस सवाल का सही उत्तर ऑप्शन बी: मिथिला मखाना था. तमाम लाइफलाइन होने के बावजूद वह गेम हार गए. इसके बाद शो के होस्ट ने सभी कंटेस्टेंट से इससे सबक लेने के लिए कहते हैं.

धिमाही त्रिवेदी को मिला हॉट सीट पर बैठने का मौका
अंशु के जाने के बाद होस्ट ने दूसरे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड कराया, जिसमें धिमाही त्रिवेदी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. खेल के दौरान, वे मजेदार बातचीत में लगे रहे. धीमही ने बिग बी से कहा कि वह टेबल टेनिस में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. वह बचपन से ही खेलती आ रही हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह पढ़ाई और खेल दोनों कैसे मैनेज करती हैं. इस पर धिमाही कहती हैं कि वह 24 घंटे में से केवल 30 मिनट सोशल मीडिया को देती है, बाकी अपनी फैमिली को. इसी वजह से वे पढ़ाई और खेल दोनों में मन लगा पाती है. अगर किसी को किसी चीज का शौक है, तो वे उसे हासिल करने की पूरी कोशिश करती हैं.

कैसे वर्क लाइफ और सोशल मीडिया को मैनेज करते हैं बिग बी?
इसके बाद धिमही ने बिग बी से पूछती हैं कि वे कैसे वर्क लाइफ और सोशल मीडिया को मैनेज करते हैं. धिमाही ने कहा, 'मैं अक्सर आपको रात 2 बजे पोस्ट करते हुए देखती हूं. आपको इतने लंबे समय तक जागते नहीं रहना चाहिए, वरना डार्क सर्कल हो जाएंगे. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहते हैं, 'क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं?' धिमाही ने उत्तर दिया, 'नहीं नहीं, लेकिन आपको अपना भी ख्याल रखना चाहिए.'

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया और ट्रोलिंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह इसके लिए टाइम निकालते हैं. वह हर रोज ब्लॉग लिखते हैं. अगर वे इस मिस करते है तो उनके फैंस उन्हें पिंग करेंगे और मुझे याद दिलाते रहेंगे. बिग बी ने आगे बताया, 'कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने कुछ लिखा है लेकिन उसे पोस्ट करना भूल गया. सोशल मीडिया मुझे बने रहने में मदद करता है. देखिए जीवन में, सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी प्रतिक्रियाएं आती रहेंगी. किसी को ट्रोल्स से डरना नहीं चाहिए. इसके बजाय, उन्हें चुनौती देनी चाहिए और वही करना चाहिए जो आपको पसंद है.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर नए जोश के साथ पॉपुलर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी करने लौट आए हैं. केबीसी के15वें सीजन का प्रीमियर बीते सोमवार (14 अगस्त) को हुआ. वहीं, 15 अगस्त को शो का दूसरा एपिसोड प्रसारित हुआ. शो की शुरुआत बिग बी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ की. इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड कराया, जिसकी विजेता बिहार की अंशु कुमार शाही रही. इस बीच एक दूसरे कंटेस्टेंट ने बिग बी से सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में चर्चा की.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड की विनर अंशु ने पूछे गए पहले पांच सवालों के जवाब बड़े ही आसानी से दे गई और 10,000 रुपये की धनराशि अपने नाम कर ली. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सीजन में एक नया बदलाव पेश किया और कहा कि दर्शकों को भी एक सवाल का जवाब देने और एक विशेष पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. गेम में आगे बिग बी ने अंशु से 80 हजार रुपये का 8वां सवाल पूछा. वह सलाव था- 'बिहार के इनमें से किस उत्पाद को 2022 में भौगोलिक संकेत टैग मिला?' इस सवाल के चार ऑप्शन थे- ए: शाही लीची, बी: मिथिला मखाना, सी: भागलपुर सिल्क, डी: मगही पान.

गलत जवाब से हारे अंशु कुमार
अंशु कुमार पहले ही 40,000 रुपये जीत चुके थे, लेकिन ऑप्शन ए चुनने पर उन्होंने सवाल का गलत जवाब दिया. इसलिए, उनकी पुरस्कार धनराशि घटकर 10,000 रुपये हो गई. इस सवाल का सही उत्तर ऑप्शन बी: मिथिला मखाना था. तमाम लाइफलाइन होने के बावजूद वह गेम हार गए. इसके बाद शो के होस्ट ने सभी कंटेस्टेंट से इससे सबक लेने के लिए कहते हैं.

धिमाही त्रिवेदी को मिला हॉट सीट पर बैठने का मौका
अंशु के जाने के बाद होस्ट ने दूसरे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड कराया, जिसमें धिमाही त्रिवेदी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. खेल के दौरान, वे मजेदार बातचीत में लगे रहे. धीमही ने बिग बी से कहा कि वह टेबल टेनिस में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. वह बचपन से ही खेलती आ रही हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह पढ़ाई और खेल दोनों कैसे मैनेज करती हैं. इस पर धिमाही कहती हैं कि वह 24 घंटे में से केवल 30 मिनट सोशल मीडिया को देती है, बाकी अपनी फैमिली को. इसी वजह से वे पढ़ाई और खेल दोनों में मन लगा पाती है. अगर किसी को किसी चीज का शौक है, तो वे उसे हासिल करने की पूरी कोशिश करती हैं.

कैसे वर्क लाइफ और सोशल मीडिया को मैनेज करते हैं बिग बी?
इसके बाद धिमही ने बिग बी से पूछती हैं कि वे कैसे वर्क लाइफ और सोशल मीडिया को मैनेज करते हैं. धिमाही ने कहा, 'मैं अक्सर आपको रात 2 बजे पोस्ट करते हुए देखती हूं. आपको इतने लंबे समय तक जागते नहीं रहना चाहिए, वरना डार्क सर्कल हो जाएंगे. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहते हैं, 'क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं?' धिमाही ने उत्तर दिया, 'नहीं नहीं, लेकिन आपको अपना भी ख्याल रखना चाहिए.'

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया और ट्रोलिंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह इसके लिए टाइम निकालते हैं. वह हर रोज ब्लॉग लिखते हैं. अगर वे इस मिस करते है तो उनके फैंस उन्हें पिंग करेंगे और मुझे याद दिलाते रहेंगे. बिग बी ने आगे बताया, 'कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने कुछ लिखा है लेकिन उसे पोस्ट करना भूल गया. सोशल मीडिया मुझे बने रहने में मदद करता है. देखिए जीवन में, सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी प्रतिक्रियाएं आती रहेंगी. किसी को ट्रोल्स से डरना नहीं चाहिए. इसके बजाय, उन्हें चुनौती देनी चाहिए और वही करना चाहिए जो आपको पसंद है.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.