हैदराबाद : टीवी की मशहूर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी शादी के 11 साल बाद इस साल अप्रैल में पैरेंट्स बने थे. अब डिलीवरी के चार महीने बाद एक्ट्रेस देबिना ने पति गुरमीत संग अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को चौंका दिया. इस कारण एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया 'Ask Me' सेशन के जरिए फैंस से जुड़ीं और उनके सवालों के जवाब दिए.
Ask Me सेशन में एक्ट्रेस देबिना को दूसरी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई कठिन सवालों से गुजरना पड़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी भाषा में शानदार तरीके से फैंस को जवाब दिए.
चलिए पढ़ते हैं फैंस ने Ask Me में सेशन में एक्ट्रेस से क्या-क्या पूछा
ये भी पढे़ं : गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी दूसरी बनने वाले हैं पैरेंट्स, तस्वीर शेयर कर दी गुडन्यूज
फैंस का सवाल- Rice Ceremony का आयोजन कब होगा.
एक्ट्रेस का जवाब- अगले हफ्ते.
फैंस का सवाल- डिलीवरी के बाद छह महीने तक डॉक्टर ब्रेस्टफीडिंग की सलाह देते हैं, फिर आपने ऐसा कदम क्यों उठाया?
एक्ट्रेस का जवाब- सॉलिड कुछ भी नहीं, पंजिका के मुताबिक कार्यक्रम समय पर हो चुका है.
फैंस का सवाल- अपनी बदलती आदतों को आप कैसे हैंडल करती हैं, क्योंकि मेरी तीन महीने की बेटी हैं, पागल कर दिया उसने ?
ये भी पढे़ं : देबिना बनर्जी की गोद भराई रस्म : अनारकली सूट और मांग में सिंदूर लगाए खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस का जवाब- मुझे आपसे सीखना चाहिए, क्योंकि मैं अभी भी उन दिनों को सामना कर रही हूं, आशा करती हूं, यह थोड़ा आसान हो जाए.
फैंस का सवाल- कृप्या मुझे बताइए, क्या आप वाकई में प्रेग्नेंट हैं?
एक्ट्रेस का जवाब- हां.
फैंस का सवाल- माफी चाहती हूं, यह सवाल करने के लिए क्या आपकी पहली डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई है और फिर दूसरी बार यह कैसे संभव?
एक्ट्रेस का जवाब- मेरी पहली डिलीवरी सी-सेक्शन से नहीं हुई थी.
ये भी पढे़ं : टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी बने पिता, पत्नी देबिना ने दिया बेटी को जन्म
फैंस का सवाल- क्या आपको दूसरा बच्चा नेचुरली कंसीव हुआ है?
एक्ट्रेस का जवाब- जी बिल्कुल, नेचुरल
फैंस का सवाल- मैम, आपको पहली प्रेग्नेंसी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्या आपको नहीं लगता आपको 1 या 2 साल इंतजार करना चाहिए था.
एक्ट्रेस का जवाब- इस स्थिति में आपके क्या सुझाव है? मैं इसे चमत्कार समझती हूं, बच्चा गिरा दूं?
ये भी पढे़ं : कुछ यूं रोमांटिक अंदाज में नजर आए देबिना-गुरमीत....