हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में यूके बेस्ड इंडियन एनआरआई बिजनेसमैन निखिल पटेल संग सात फेरे लिए. दलजीत और निखिल दोनों की ही यह दूसरी शादी है. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए थाइलैंड पहुंचा हैं. यहां से कपल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में दलजीत और निखिल का लुक देखते ही बन रहा है. यहां कपल शादी के बाद अपनी पहली ऑफिशियल डेट इन्जॉय करने एक रेस्टोरेंट में पहुंचा हैं. इस खूबसूरत डेट के लिए दलजीत ने नए पति का शुक्रियादा भी किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन तस्वीरों को शेयर कर दलजीत ने लिखा है, मिस्टर एंड मिसेज पटेल की थाईलैंड में पहली ऑफिशियल डेट कितनी शानदार है, मिशेलिन स्टार रेस्टोंरेंट रेटेड 80/20 में शेफ एंड्रयू मार्टिन और उनकी टीम ने 3 घंटे का लजीज मेन्यू बनाया जो पूर दौरे पर याद रहा, धन्यवाद पति!'
दलजीत ने छोटी सी स्कर्ट पर ब्लैक रंग का क्रॉर टॉप पहना है और हाथों में शादी का लाल जोड़ा है. वहीं, निखिल ब्लैक और डार्क ब्लू टीशर्ट में कूल लग रहे हैं. 'इस प्यार को क्या नाम दूं', काला टीका और बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दलजीत की पहली शादी 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी और शादी के 6 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया.
पहली शादी से दलजीत को एक बेटा हुआ था, जो शादी में भी शामिल हुआ था. दलजीत ने तलाक के 8 साल बाद दूसरा जीवन साथी ढूंढ लिया और शालीन अभी भी तलाक शुदा हैं. निखिल की भी यह दूसरी शादी है, पहली शादी से निखिल को एक बेटी हुई है और जो पिता की शादी में शामिल हुई थी. अब नव-विवाहित कपल दोनों बच्चों को पालने की जिम्मेदारी खुद ले रहा है.