ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 में शालीन ने टीना को किया नॉमिनेट, यहां देखें अपडेट - Shalin Bhanot

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड के लिए शालीन ने टीना को नॉमिनेट किया है. इस कारण आने वाला एपिसोड दिलचस्प होता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बिग बॉस 16
Bigg Boss 16 Update
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:34 PM IST

मुंबईः 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड के दौरान नॉमिनेशन टास्क में काफी हंगामा होता दिखेगा क्योंकि शालिन भनोट और टीना दत्ता एक बार फिर से भिड़ते नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है. इसकी शुरूआत निमृत कौर अहलूवालिया द्वारा टीना को नॉमिनेट करने से होती है.

इसके बाद सुम्बुल तौकीर खान आती हैं, जिन्होंने प्रियंका चौधरी को नॉमिनेट किया. सुम्बुल कहती हैं, "प्रियंका, इंसान के आंसू को उसकी कमजोरी मत समझना." जिस पर, प्रियंका जवाब देती हैं, "ये फिल्मी डायलॉग मारने से कुछ नहीं होगा." इसके बाद शालिन आते हैं, जो टीना को नकली होने के लिए नॉमिनेट करते हैं, जिसके लिए टीना जवाब देती है कि उसने उसे पहले कभी नकली नहीं पाया.

दिलचस्प मोड़ पर बिग बॉस 16
इसके बाद शालिन कहते हैं, "आप इतनी बुरी औरत हैं, मैं आपसे (टीना दत्ता) नफरत करता हूं।" 'बिग बॉस 16' अक्टूबर में शुरू हुआ, बढ़ती टीआरपी के साथ विवादास्पद रियलिटी शो एक महीने आगे बढ़ गया। अब शो का समापन 12 फरवरी को होगा। अभी घर के अंदर अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता और शालिन भनोट शामिल हैं. बता दें की रियलिटी शो बिग बॉस 16 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. शो के होस्ट सलमान खान के निर्णय के बाद सौंदर्या शर्मा को दर्शकों के मतों के आधार पर बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा था. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16 : बिग बॉस से बाहर हुईं सौंदर्या शर्मा, बोलीं- अब अर्चना गौतम शो..

मुंबईः 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड के दौरान नॉमिनेशन टास्क में काफी हंगामा होता दिखेगा क्योंकि शालिन भनोट और टीना दत्ता एक बार फिर से भिड़ते नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है. इसकी शुरूआत निमृत कौर अहलूवालिया द्वारा टीना को नॉमिनेट करने से होती है.

इसके बाद सुम्बुल तौकीर खान आती हैं, जिन्होंने प्रियंका चौधरी को नॉमिनेट किया. सुम्बुल कहती हैं, "प्रियंका, इंसान के आंसू को उसकी कमजोरी मत समझना." जिस पर, प्रियंका जवाब देती हैं, "ये फिल्मी डायलॉग मारने से कुछ नहीं होगा." इसके बाद शालिन आते हैं, जो टीना को नकली होने के लिए नॉमिनेट करते हैं, जिसके लिए टीना जवाब देती है कि उसने उसे पहले कभी नकली नहीं पाया.

दिलचस्प मोड़ पर बिग बॉस 16
इसके बाद शालिन कहते हैं, "आप इतनी बुरी औरत हैं, मैं आपसे (टीना दत्ता) नफरत करता हूं।" 'बिग बॉस 16' अक्टूबर में शुरू हुआ, बढ़ती टीआरपी के साथ विवादास्पद रियलिटी शो एक महीने आगे बढ़ गया। अब शो का समापन 12 फरवरी को होगा। अभी घर के अंदर अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता और शालिन भनोट शामिल हैं. बता दें की रियलिटी शो बिग बॉस 16 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. शो के होस्ट सलमान खान के निर्णय के बाद सौंदर्या शर्मा को दर्शकों के मतों के आधार पर बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा था. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16 : बिग बॉस से बाहर हुईं सौंदर्या शर्मा, बोलीं- अब अर्चना गौतम शो..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.