ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 16 में इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल की एंट्री, अब्दू रोजिक संग करेंगे टास्क ? - किली पॉल बिग बॉस 16

तंनजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल की बिग बॉस 16 में एंट्री होने जा रही है. वह शो के इस पार्ट में एंट्री लेंगे.

बिग बॉस 16
बिग बॉस 16
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:54 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का 1 अक्टूबर को धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस बार शो में चुन-चुनकर कंटेस्टेंट को लाया गया है. लंबे अरसे बाद बिग बॉस में विदेशी कंटेस्टेंट भी नजर आया है. अब एक और विदेशी कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया पर अपनी लिप सिंकिंग वीडियो से छाए रहने वाले तंजानिया के किली पॉल की बिग बॉस 16 में एंट्री होने जा रही है.

बता दें, किली पॉल इन दिनों भारत में हैं और यहां भी वह रील्स बना रहे हैं. हाल ही में उन्हें बिग बॉस 16 के विदेशी कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक संग एक रील में देखा गया था. इस रील में किली और अब्दू को सलमान खान के हिट सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' पर थिरकते देखा गया था. इस वीडियो में रील बनाने वाले रियाज अली भी थे.

किली पॉल की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किली पॉल की बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. यहां वह घर में अब्दू रोजिक और एमसी स्टान के बीच होने वाले टास्क में एंट्री करेंगे.

बिग बॉस 16 के 16 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 16 (2022) में इस बार 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली है. इस बार शो में 9 गर्ल कंटेस्टेंट (निम्रत कौर आहलुवालिया, सौंदर्या शर्मा, मान्या सिंह, टीना दत्ता, प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर खान, गौरी नागौरी, श्रीजीता डे) नजर आ रही हैं. शो में बॉयज कंटेस्टेंट में एमसी स्टान, अब्दू रोजिक, अंकित गुप्ता, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, गौतम सिंह विज और फिल्ममेकर साजिद खान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 16 में फेमस फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री, ये हैं शो के 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का 1 अक्टूबर को धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस बार शो में चुन-चुनकर कंटेस्टेंट को लाया गया है. लंबे अरसे बाद बिग बॉस में विदेशी कंटेस्टेंट भी नजर आया है. अब एक और विदेशी कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया पर अपनी लिप सिंकिंग वीडियो से छाए रहने वाले तंजानिया के किली पॉल की बिग बॉस 16 में एंट्री होने जा रही है.

बता दें, किली पॉल इन दिनों भारत में हैं और यहां भी वह रील्स बना रहे हैं. हाल ही में उन्हें बिग बॉस 16 के विदेशी कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक संग एक रील में देखा गया था. इस रील में किली और अब्दू को सलमान खान के हिट सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' पर थिरकते देखा गया था. इस वीडियो में रील बनाने वाले रियाज अली भी थे.

किली पॉल की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किली पॉल की बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. यहां वह घर में अब्दू रोजिक और एमसी स्टान के बीच होने वाले टास्क में एंट्री करेंगे.

बिग बॉस 16 के 16 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 16 (2022) में इस बार 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली है. इस बार शो में 9 गर्ल कंटेस्टेंट (निम्रत कौर आहलुवालिया, सौंदर्या शर्मा, मान्या सिंह, टीना दत्ता, प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर खान, गौरी नागौरी, श्रीजीता डे) नजर आ रही हैं. शो में बॉयज कंटेस्टेंट में एमसी स्टान, अब्दू रोजिक, अंकित गुप्ता, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, गौतम सिंह विज और फिल्ममेकर साजिद खान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 16 में फेमस फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री, ये हैं शो के 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.