ETV Bharat / entertainment

WATCH : इस पॉपुलर टीवी एक्टर ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, कीमज जान रह जाएंगे दंग - अर्जुन बिजलानी मर्सिडिज बेंज जीएलएस

WATCH : टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने घर में एक मेंबर एड कर लिया है. एक्टर ने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है, जिसकी कीमत जानकर किसी भी होश ठिकाने से हट सकते हैं.

Arjun Bijlani
अर्जुन बिजलानी
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:17 PM IST

मुंबई : टीवी एक्टर और रियलिटी शोज होस्ट अर्जुन बिजलानी टीवी जगत के स्टार हैं और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अर्जुन मुंबई में अपने बंगले में बड़ी ही शानो-शौकत से रहते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके कई दोस्त हैं. अब अर्जुन ने खुद को एक बेशकीमती तोहफा दिया है. अर्जुन बिजलानी ने करोड़ों रुपये की कार खरीदी है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस को शामिल किया है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्जुन अपनी नई चमचमाती कार के सामने खड़े दिख रहे हैं. वहीं, एक्टर के चेहरे पर नई कार खरीदने की खुशी साफ देखी जा सकती है. अर्जुन को ऑल व्हाइट लुक में देखा जा रहा है.

अर्जुन की नई कार की कीमत कितनी है?

पहले आपको बता दें, अर्जुन की नई कार फैमिली ट्रिप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह 7 सीटर लग्जुरियस कार है. कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी की मर्सिडिज बेंज जीएलएस की कीमत 1.29 करोड़ रुपये हैं. एक टीवी एक्टर के लिए इतनी महंगी कार खरीदना इतना आसान नहीं हैं, क्योंकि रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ने भी 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच लग्जरी कार खरीदी हैं

अर्जुन बिजलानी का वर्कफ्रंट

टीवी के जाने-माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में टीवी शो कार्तिका से अपनी अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रीमिक्स, लेफ्ट राइट लेफ्ट, मोहे रंग दे जैसे टीवी सोप में दिखे थे. अर्जुन को टीवी शो 'मिले जम हम तुम' से बड़ी पहचान मिली थी.

इसके बाद एक्टर को 'परदेस में मिला कोई अपना', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'काली- एक पुनर अवतार', 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'नागिन 2', 'खतरों के खिलाड़ी 12', 'झलक दिखला जा 9', 'तू आशिकी' जैसे शो में देखा गया. इन दिनों एक्टर टीवी शो प्यार का पहला अध्याय-शिव शक्ति में दिख रहे हैं. इसके अलावा अर्जुन ने फिल्म डायरेक्ट इश्क और सीरीज रूहानियत में उन्हें शानदार काम किया है.

ये भी पढ़ें : मौनी रॉय ने को एक्टर अर्जुन बिजलानी को बर्थडे विश कर शेयर कीं फनी तस्वीरें

मुंबई : टीवी एक्टर और रियलिटी शोज होस्ट अर्जुन बिजलानी टीवी जगत के स्टार हैं और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अर्जुन मुंबई में अपने बंगले में बड़ी ही शानो-शौकत से रहते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके कई दोस्त हैं. अब अर्जुन ने खुद को एक बेशकीमती तोहफा दिया है. अर्जुन बिजलानी ने करोड़ों रुपये की कार खरीदी है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस को शामिल किया है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्जुन अपनी नई चमचमाती कार के सामने खड़े दिख रहे हैं. वहीं, एक्टर के चेहरे पर नई कार खरीदने की खुशी साफ देखी जा सकती है. अर्जुन को ऑल व्हाइट लुक में देखा जा रहा है.

अर्जुन की नई कार की कीमत कितनी है?

पहले आपको बता दें, अर्जुन की नई कार फैमिली ट्रिप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह 7 सीटर लग्जुरियस कार है. कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी की मर्सिडिज बेंज जीएलएस की कीमत 1.29 करोड़ रुपये हैं. एक टीवी एक्टर के लिए इतनी महंगी कार खरीदना इतना आसान नहीं हैं, क्योंकि रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ने भी 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच लग्जरी कार खरीदी हैं

अर्जुन बिजलानी का वर्कफ्रंट

टीवी के जाने-माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में टीवी शो कार्तिका से अपनी अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रीमिक्स, लेफ्ट राइट लेफ्ट, मोहे रंग दे जैसे टीवी सोप में दिखे थे. अर्जुन को टीवी शो 'मिले जम हम तुम' से बड़ी पहचान मिली थी.

इसके बाद एक्टर को 'परदेस में मिला कोई अपना', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'काली- एक पुनर अवतार', 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'नागिन 2', 'खतरों के खिलाड़ी 12', 'झलक दिखला जा 9', 'तू आशिकी' जैसे शो में देखा गया. इन दिनों एक्टर टीवी शो प्यार का पहला अध्याय-शिव शक्ति में दिख रहे हैं. इसके अलावा अर्जुन ने फिल्म डायरेक्ट इश्क और सीरीज रूहानियत में उन्हें शानदार काम किया है.

ये भी पढ़ें : मौनी रॉय ने को एक्टर अर्जुन बिजलानी को बर्थडे विश कर शेयर कीं फनी तस्वीरें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.