मुंबई: 'बिग बॉस-16' खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हैं. बता दें, घर की एक कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने इस दौरान दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. वहीं, घर से बाहर निकलने के बाद वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया पर पहली बार लाइव होने का सहारा लिया. अर्चना गौतम इंस्टाग्राम पर लाइव आईं थीं, जहां उन्होंने बिग बॉस जर्नी और फराह खान की पार्टी से पहले हुई गलती के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया.
फराह खान की पार्टी के बाद अर्चना गौतम अपने फैंस बातें करने के लिए पहली बार इंस्टाग्राम लाइव आईं, जहां उन्होंने 'बिग बॉस-16' में टॉप 5 फाइनलिस्ट तक पहुंचने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा. लाइव के दौरान अर्चना ने बताया कि 'बिग बॉस-16' के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. इंस्टाग्राम पर पहले उनके 7 लाख फॉलोवर्स थे. शो से बाहर निकले के बाद 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं. उन्होंने बताया कि शो में जाने से पहले पीआर करना पड़ता था. मुझे खुशी है कि मैं बिना पीआर के शो में टॉप-5 में पहुंची.
अर्चना ने सेलेब्स पार्टी के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि फराह खान की पार्टी से पहले उनसे एक गलती हो गई. अर्चना ने कहा, 'पार्टी से पहले ही मेरी बेइज्जती हो गई. मुझे नहीं पता था कि यहां बड़ी गाड़ी मंगाकर जाते हैं. मेरे पास गाड़ी नहीं थी, इसलिए मैं सोची कैब करके चली जाती हूं. मैं सीएनजी वाली कैब में चली गई. पहली बार घर से बाहर निकली थी. मुझे नहीं पता था कि घर बाहर मीडिया वाले मिल जाएंगे. उन्होंने मुझे सीएनजी कैब में स्पॉट कर लिया. मेरी तो छीछालेदर हो गई.' शो में आगे बढ़ाने के लिए अर्चना ने सभी फैंस को धन्यवाद कहा. उन्होंने यह भी बताया कि वह 18 फरवरी को मेरठ (उत्तर प्रदेश) वापस जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अर्चना गौतम के बारे में
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. 27 साल अर्चना गौतम ने बिग बॉस-16 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फैंस उन्हें बिग बॉस-16 की राखी सावंत, शो की इंटरनटेनर, अदरक क्वीन जैसे कई निक नाम दिए हैं. बता दें कि अर्चना गौतम एक भारतीय राजनेता के साथ-साथ एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं, जिन्होंने 2018 में मिस बिकिनी इंडिया जीता. इसके अलावा उन्होंने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मोस्ट टैलेंट 2018 का सब टाइटल जीता है.
यह भी पढ़ें: अर्चना गौतम के पिता बोले, Big Boss और सलमान खान में नहीं थी बेटी को निकालने की हिम्मत, इसलिए सनी देओल को लाए