मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से लौट रहे हैं. दर्शकों को बिग बॉस ओटीटी 2 का बेसब्री से इंतजार है. यह शो आगामी जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग होने जा रहा है. बिग बॉस ओटोटी 2 को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है. इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और 'काचा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा की एंट्री हो गई है, ऐसा कहा जा रहा है. इसी के साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी भी इस शो में नजर आने वाले हैं.
-
🚨 BREAKING! Bigg Boss OTT Season 02 PROMO Revealed #BiggBoseOTT COMING SOON!pic.twitter.com/hPnv8S6BgE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨 BREAKING! Bigg Boss OTT Season 02 PROMO Revealed #BiggBoseOTT COMING SOON!pic.twitter.com/hPnv8S6BgE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) May 25, 2023🚨 BREAKING! Bigg Boss OTT Season 02 PROMO Revealed #BiggBoseOTT COMING SOON!pic.twitter.com/hPnv8S6BgE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) May 25, 2023
इतना ही नहीं कोरियोग्राफर और गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी सलमान खान के शो में दस्तक देने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आवेज ने बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अपना एक प्रोमो भी शूट कर लिया है. अब यह तीनों सोशल मीडिया स्टार सलमान खान के शो में अपना दिमागी टैलेंट दिखाते नजर आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और महेश पुजारी ने बीती 28 मई शो के लिए प्रोमो शूट कर लिया है. अब शो मेकर्स बहुत जल्द इनके नाम का खुलासा करने वाले हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टेंपरेरी कंटेस्टेंट्स लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 से अभी तक पूनम पांडे, राजीव सेन, जिया शंकर, अर्चना गौतम, संभावना सेठ और मुनव्वर फारुकी का नाम बतौर कंटेस्टेंट जुड़ चुका है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस पूजा गौड़, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और फैजल खान उर्फ मिस्टर फैजू के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को मशूहर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था. इस बार भी करण जौहर के शो को होस्ट करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सीजन 2 का प्रोमो आने के बाद क्लियर हो गया कि सलमान खान शो का सीजन 2 होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IIFA 2023: 'भाईजान' ने Quick Style Group के साथ स्टेज पर लगाई आग, भांजी आयत संग भी झूमे मामा सलमान, VIDEO