मुंबई: देखते ही देखते 2022 भी विदाई के दरवाजे पर खड़ा है. अंतिम महीने में चल रहा यह साल कई मायनों में अहम रहा. बात केवल फिल्म जगत की करें तो कई फेमस हस्तियों ने हमें हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वहीं, कई सितारों के घर शहनाई भी बजी और सात फेरे लेकर वह एक-दूजे के हो गए. आइए बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जानते हैं, जो इस साल शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं.
मोहित रैना-अदिति: द 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' अभिनेता मोहित रैना ने 1 जनवरी 2022 को शादी कर ली और पत्नी अदिति के साथ शादी की तस्वीरें साझा कर सबको आश्चर्य में डाल दिया.
मौनी रॉय-सूरज नांबियार: टीवी जगत से फिल्म जगत में अपनी शानदार एक्टिंग से छाने वाली मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ 27 जनवरी 2022 को शादी कर ली. गोवा की खूबसूरती के बीच जोड़े ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थामा.
करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी शो से फेमस हुईं करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से 5 फरवरी 2022 को शादी कर ली. करिश्मा 'नागिन 3' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर: विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर 2015 से स्टेबल रिलेशन में थे. लवबर्ड्स ने 2019 में सगाई की और 14 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. कपल ने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज किया था, जिसके बाद 18 फरवरी को शादी के सात फेरे लिए थे. विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' की सेट पर 2015 में हुई थी और प्यार परवान चढ़ गया.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर: एक्टर, सिंगर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने 19 फरवरी 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी कर ली. फरहान की यह दूसरी शादी है. अधुना से तलाक के बाद फरहान और शिबानी की जोड़ी बनी. जावेद अख्तर के खंडाला स्थित फार्म हाउस 'सुकून' में ये शादी समारोह आयोजित की गई थी. इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर: बॉलीवुड के मशहूर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई अपार्टमेंट बिल्डिंग में दोनों ने शादी की. जानकारी के अनुसार साल 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई रणबीर- आलिया की प्रेम कहानी ने उन्हें शादी की बंधन में बांध दिया. दोनों करीब 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में थे.
कनिका कपूर- गौतम हाथीरामनी: सिंगर कनिका ने लंदन में एनआरआई बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी संग शादी कर ली. 20 मई 2022 को शादी करने वाली सिंगर की फंक्शन में करीबी दोस्त व परिवार के सदस्य शामिल हुए. शादी में 43 वर्षीय कनिका कपूर ने गुलाबी रंग का लहंगा गौतम ने क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी.
नयनतारा-विग्नेश शिवन: एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने 9 जून 2022 को एक चेन्नई में शादी कर ली. शादी के चार महीने बाद कपल सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन गए हैं. वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं.
संग्राम सिंह-पायल रोहतगी: संग्राम सिंह और पायल रोहतगी 9 जुलाई 2022 को एक-दूजे के हो गये. 12 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. दोनों की शादी प्रेम के शहर आगरा के जेपी पैलेस में हुई.
ऋचा चड्ढा-अली फजल: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ऋचा और अली ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने लखनऊ में 6 अक्टूबर 2022 को शादी कर ली. जानकारी के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट करने के बाद शादी किया है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी, मेहंदी और संगीत दिल्ली में हुए थे.
पलक मुच्छल- मिथुन शर्मा: सिंगर पलक मुच्छल मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ मुंबई में 4 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंध गईं. मुंबई में आयोजित फंक्शन में उनकी फैमिली और करीबी फ्रेंड्स शामिल हुए.
नागा शौर्य-अनुषा एन शेट्टी: टॉलीवुड अभिनेता नागा शौर्य और इंटीरियर डिजाइनर अनुषा एन शेट्टी ने 20 नवंबर को बेंगलुरु में शादी कर ली. लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता नागा शौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और इंटीरियर डिजाइनर अनुषा एन शेट्टी को मंगलसूत्र पहनाते हुए फोटो शेयर कर जानकारी दी थी.
हंसिका मोटवानी-सोहेल खतुरिया: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को मंगेतर सोहेल खतुरिया के साथ शादी कर ली. उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिवल किक की शुरुआत 22 नवंबर को मुंबई में माता की चौकी समारोह से हुई थी. हंसिका और सोहेल लंबे समय से दोस्त रहे हैं. सोहेल ने एफिल टावर के सामने घुटने टेक कर हंसिका को प्रपोज किया था.
अंशुमान झा-सिएरा: अंशुमान झा ने 29 अक्टूबर 2022 को अपनी अमेरिकी प्रेमिका सिएरा से उत्तरी केरोलिना में शादी कर ली.
गुनीत मोंगा-सनी कपूर: बॉलीवुड की फेमस फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने अपने मंगेतर सनी कपूर के साथ 12 दिसंबर 2022 को गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी कर ली. गुनीत ने शादी के लिए पिंक और क्रीम कलर का लहंगा तो सनी क्रीम शेरवानी और स्काई ब्लू दुपट्टे के साथ सहरा पहने नजर आए थे.
देवोलीना भट्टाचार्जी-शहनवाज शेख: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को शहनवाज शेख से शादी कर ली. एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज की है.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: लता मंगेशकर-राजू श्रीवास्तव समेत इन मशहूर हस्तियों ने इस साल कहा अलविदा