ETV Bharat / entertainment

'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश ने गाया 'पठान' का कंट्रोवर्शियल सॉन्ग 'बेशर्म रंग', फैंस के उड़े होश - प्रिया प्रकाश वारियर सॉन्ग वीडियो

Wink Girl Priya Prakash Varrier Song: 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश ने अपनी आवाज में फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' गाया है. अगर आपने एक बार सुन लिया...तो यकीनन आप इसे बार-बार सुनेंगे.

Wink Girl Priya Prakash
प्रिया प्रकाश
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:02 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर को तो जानते ही होंगे. हां, वही जिन्होंने आज से तीन साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म 'ओरू अदार लव' में एक आंख मारने वाले सीन से देशभर के लोगों का दिल चीर दिया था. इस सीन के बाद से प्रिया इतनी फेमस हुई थी कि वह अब तक अपने फैंस के दिलों में बस हुई हैं. प्रिया के इस आंख मारने के टैलेंट को तो आप देख ही चुके हो, लेकिन क्या आप प्रिया के सिंगिंग टैलेंट के बारे में जानते हैं...अगर नहीं तो यह वीडियो देख लें..खुद ब खुद यकीन हो जाएगा. दरअसल, प्रिया ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का विवादित गाना 'बेशर्म रंग' गाया है.

प्रिया की आवाज में सॉन्ग 'बेशर्म रंग' सुनकर नहीं लगता है कि आप इसे दोबारा ना सुने. एक बार ऊपर दिए गये प्रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्लिक कर यह गाना सुने. प्रिया ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को इतने खूबसूरत अंदाज और लय में गाया है कि जरा सा भी फर्क महसूस नहीं होता है कि यह ऑरिजिनल सुन रहे है या कॉपी.

फैंस का दिल हुआ खुश

बता दें, प्रिया प्रकाश अभी नई-नई एक्ट्रेस हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब जब प्रिया के फैंस ने उनके मुंह से 'बेशर्म रंग' सुन रहे हैं तो उनके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है क्या यह वाकई में प्रिया ने गाया है. अब वे बस एक्ट्रेस की सिंगिंग की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, खूबसूरत आवाज'.

एक अन्य फैन ने लिखा है, 'ओरिजनल से बेहतर'. कई फैंस ने तो प्रिया की इतनी मधुर और पूरे सुर-ताल में उनकी आवाज सुन शॉकिंग रिएक्शन दिया है. एक अन्य फैन लिखा है, 'वाह मैम, बहुत ही उम्दा, लाजवाब, अगर में मैं जज होता तो आपको 100 में से 110 नंबर देता'.

प्रिया प्रकाश का करियर

बता दे, साल 2018 में प्रिया को फिल्म 'तन्हा' में देखा गया था, लेकिन साल 2019 में उन्होंने फिल्म 'ओरू अदार लव' से बतौर एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में दस्तक दी थी. इसके बाद इस 23 साल की मलयालम एक्ट्रेस को 'चैक' (2021), 'इश्क- नॉट ए लव स्टोरी' (2021), '4 ईयर्स, विष्णु प्रिया' (2022) में देखा गया था. साल 2023 में वह फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' में दिखेंगी. साथ ही बॉलीवुड में उनकी एंट्री 'यारिया 2' से होगी, जो अगले साल (2023) रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : अनुष्का-विराट ने यहां देखा 'आखिरी सूर्योदय', अब नए साल का जश्न मनाएगा स्टार कपल

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर को तो जानते ही होंगे. हां, वही जिन्होंने आज से तीन साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म 'ओरू अदार लव' में एक आंख मारने वाले सीन से देशभर के लोगों का दिल चीर दिया था. इस सीन के बाद से प्रिया इतनी फेमस हुई थी कि वह अब तक अपने फैंस के दिलों में बस हुई हैं. प्रिया के इस आंख मारने के टैलेंट को तो आप देख ही चुके हो, लेकिन क्या आप प्रिया के सिंगिंग टैलेंट के बारे में जानते हैं...अगर नहीं तो यह वीडियो देख लें..खुद ब खुद यकीन हो जाएगा. दरअसल, प्रिया ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का विवादित गाना 'बेशर्म रंग' गाया है.

प्रिया की आवाज में सॉन्ग 'बेशर्म रंग' सुनकर नहीं लगता है कि आप इसे दोबारा ना सुने. एक बार ऊपर दिए गये प्रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्लिक कर यह गाना सुने. प्रिया ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को इतने खूबसूरत अंदाज और लय में गाया है कि जरा सा भी फर्क महसूस नहीं होता है कि यह ऑरिजिनल सुन रहे है या कॉपी.

फैंस का दिल हुआ खुश

बता दें, प्रिया प्रकाश अभी नई-नई एक्ट्रेस हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब जब प्रिया के फैंस ने उनके मुंह से 'बेशर्म रंग' सुन रहे हैं तो उनके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है क्या यह वाकई में प्रिया ने गाया है. अब वे बस एक्ट्रेस की सिंगिंग की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, खूबसूरत आवाज'.

एक अन्य फैन ने लिखा है, 'ओरिजनल से बेहतर'. कई फैंस ने तो प्रिया की इतनी मधुर और पूरे सुर-ताल में उनकी आवाज सुन शॉकिंग रिएक्शन दिया है. एक अन्य फैन लिखा है, 'वाह मैम, बहुत ही उम्दा, लाजवाब, अगर में मैं जज होता तो आपको 100 में से 110 नंबर देता'.

प्रिया प्रकाश का करियर

बता दे, साल 2018 में प्रिया को फिल्म 'तन्हा' में देखा गया था, लेकिन साल 2019 में उन्होंने फिल्म 'ओरू अदार लव' से बतौर एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में दस्तक दी थी. इसके बाद इस 23 साल की मलयालम एक्ट्रेस को 'चैक' (2021), 'इश्क- नॉट ए लव स्टोरी' (2021), '4 ईयर्स, विष्णु प्रिया' (2022) में देखा गया था. साल 2023 में वह फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' में दिखेंगी. साथ ही बॉलीवुड में उनकी एंट्री 'यारिया 2' से होगी, जो अगले साल (2023) रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : अनुष्का-विराट ने यहां देखा 'आखिरी सूर्योदय', अब नए साल का जश्न मनाएगा स्टार कपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.