ETV Bharat / entertainment

कौन हैं नुपूर शिखरे?, स्टार ससुर आमिर खान समेत इन सेलेब्स को दी फिटनेस ट्रेनिंग, जानें ये खास बातें - आमिर खान

Who is Nupur Shikhare : आमिर खान की बेटी इरा खान की आज शादी है और इससे पहले जानेंगे आखिर कौन हैं सुपरस्टार आमिर खान के होने वाले दामाद नुपूर शिखरे.

Who is Nupur Shikhare
कौन हैं नुपूर शिखरे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 3:10 PM IST

हैदराबाद : आज 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी होने जा रही है. इरा खान किसी और से नहीं बल्कि अपने स्टार पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे से शादी रचाने जा रही हैं. इरा खान और नुपूर शिखरे की वेडिंग फेस्टिविटिज कई दिनों से जारी हैं. आज कपल कोर्ट मैरिज करने जा रहा है और इसके बाद राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में शाही अंदाज में शादी होगी. इससे पहले एक बार फिर जान लेते हैं आखिर कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपूर शिखरे?

कौन हैं नुपूर शिखरे?

17 अक्टूबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्में नुपूर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं. एसडी कटारिया हाई स्कूल से प्राइमरी की पढ़ाई के बाद वह मुंबई के आरए पोड्डर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्म्स में दाखिला लिया.

नुपूर ने फिटनेस में अपना करियर चुना और फिर कड़ी मेहनत के बाद सेलेब्स फिटनेस ट्रेनर बन गए. नुपूर Calisthenics Movements के स्पेशलिस्ट हैं, जिसमें ज्यादार शारीरिक क्रियाएं होती हैं.

यही नहीं, नुपूर एक स्किल्ड डांसर भी हैं. बता दें, नुपूर की मां एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं, जिन्होंने सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन को भी क्लास दी है. बता दें, नुपूर शिखरे पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं.

कब और कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

नुपूर ने कोविड 19 के दौरान आमिर खान को उनके घर में जानकर फिटनेस ट्रेनिंग दी और इस दौरान नुपूर की मुलाकात आमिर खान की बेटी से हुई और जैसे-जैसे समय बीता और दोनों की नजदीकियां प्यार में बदल गई. बता दें, इस दौरान नुपूर ने इरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी थी.

साल 2021 में इरा और नुपूर ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और इधर आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना भी इस रिश्ते पर राजी हो गए थे.

इसके बाद 25 सितंबर 2022 को नुपुर ने फिल्मी अंदाज में इरा को रिंग पहनाकर प्रपोज किया और 18 नवंबर 2022 को दोनों की सगाई हो गई.

ये भी पढे़ं : इरा-नुपूर वेडिंग : आज कोर्ट मैरिज, फिर यहां सात फेरे लेगा कपल, आमिर खान गाएंगे बेटी की शादी में गाना

हैदराबाद : आज 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी होने जा रही है. इरा खान किसी और से नहीं बल्कि अपने स्टार पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे से शादी रचाने जा रही हैं. इरा खान और नुपूर शिखरे की वेडिंग फेस्टिविटिज कई दिनों से जारी हैं. आज कपल कोर्ट मैरिज करने जा रहा है और इसके बाद राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में शाही अंदाज में शादी होगी. इससे पहले एक बार फिर जान लेते हैं आखिर कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपूर शिखरे?

कौन हैं नुपूर शिखरे?

17 अक्टूबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्में नुपूर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं. एसडी कटारिया हाई स्कूल से प्राइमरी की पढ़ाई के बाद वह मुंबई के आरए पोड्डर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्म्स में दाखिला लिया.

नुपूर ने फिटनेस में अपना करियर चुना और फिर कड़ी मेहनत के बाद सेलेब्स फिटनेस ट्रेनर बन गए. नुपूर Calisthenics Movements के स्पेशलिस्ट हैं, जिसमें ज्यादार शारीरिक क्रियाएं होती हैं.

यही नहीं, नुपूर एक स्किल्ड डांसर भी हैं. बता दें, नुपूर की मां एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं, जिन्होंने सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन को भी क्लास दी है. बता दें, नुपूर शिखरे पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं.

कब और कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

नुपूर ने कोविड 19 के दौरान आमिर खान को उनके घर में जानकर फिटनेस ट्रेनिंग दी और इस दौरान नुपूर की मुलाकात आमिर खान की बेटी से हुई और जैसे-जैसे समय बीता और दोनों की नजदीकियां प्यार में बदल गई. बता दें, इस दौरान नुपूर ने इरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी थी.

साल 2021 में इरा और नुपूर ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और इधर आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना भी इस रिश्ते पर राजी हो गए थे.

इसके बाद 25 सितंबर 2022 को नुपुर ने फिल्मी अंदाज में इरा को रिंग पहनाकर प्रपोज किया और 18 नवंबर 2022 को दोनों की सगाई हो गई.

ये भी पढे़ं : इरा-नुपूर वेडिंग : आज कोर्ट मैरिज, फिर यहां सात फेरे लेगा कपल, आमिर खान गाएंगे बेटी की शादी में गाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.