मुंबई: 'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है. क्योंकि घर में गंदगी फैलने और साफ सफाई ना करने को लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे. बिग बॉस के अनुसार सभी मेंबर्स को सफाई के मामले में 100 में से 0 अंक मिले हैं. बिग बॉस की डांट के बाद सभी घर वालों ने सफाई अभियान चलाया.
सफाई को लेकर बिग बॉस ने लगाई सबकी क्लास
अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाती है और शो शुरू होने से पहले और बाद में उन्हें घर की स्थिति दिखाती है. बिग बॉस ने उन्हें कहा कि उनका घर अपनी सुंदरता के लिए शहर में चर्चा का विषय था और अब यह अपनी गंदगी के लिए शहर में चर्चा का विषय है. घर की साफ-सफाई और घर वालों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होकर एक घंटे में गंदगी साफ करने का अल्टीमेटम दिया जाता है. वह चेतावनी देते हैं कि यदि उन्हें गंदगी साफ करने के लिए जिम्मेदार बनाया गया, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि घर में भीड़ कम हो.
कंटेस्टेंट ने किया सफाई अभियान
बिग बॉस ने कहा कि जल्द ही एक टीम घर की जांच पड़ताल करने के लिए आएगी, यदि उसके सदस्यों को घर के चारों ओर बिखरा हुआ सामान दिखाई देगा, तो वे इसे सीजन के अंत तक जब्त कर लेंगे. इसे सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट सफाई अभियान में लग जाते हैं. हालांकि, टीम मुआयना करने आई टीम फिर भी सभी बिखरे हुए सामानों को जब्त कर लेती है. अपने सामान के लिए बेचैन होकर, कुछ मेंबर सामान वापस लेने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही बिग बॉस खाना पकाने का समय घटाकर 4.5 घंटे करते हैं. 'बिग बॉस 17' कलर्स और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)